

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।
पहलगाम के आतंकवादी हमले को आज 11 दिन हो गए। पूरे देश को भारत के एक्शन का इंतजार है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लोग इत्मीनान रखें, एक्शन होगा, जरूर होगा, न पहलगाम में निर्दोष हिन्दुस्तानियों के कातिलों को बख्शा जाएगा और न दहशतगर्दों को पनाह देने वालों को। उनसे चुन-चुन कर हिसाब लिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी और उनके आका मासूम लोगों की जान लेकर ये न समझें कि वो जीत गए। इंतजार करें, आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील भारत ही ठोंकेगा। भारत क्या एक्शन लेगा, पाकिस्तान के खिलाफ कब कार्रवाई करेगा, इसका इंतजार हर भारतीय को है। इसीलिए पाकिस्तान भी डरा सहमा है। हमारी नौसना ने अरब सागर में युद्धाभ्यास किया। इस एक्सरसाइज में हमारा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत भी हिस्सा ले रहा है। इससे परेशान पाकिस्तान ने अपनी नौसेना को सक्रिय कर दिया। पाकिस्तान समझ रहा है कि कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है। इसलिए अमेरिका से भारत को रोकने की गुहार लगा रहा है। ये बात सही है कि पाकिस्तान के केस में सबूत नहीं, एक्शन दिखाने का टाइम है, अब कातिलों को मिट्टी में मिलाने को बारी है। क्या इन कातिलों का सरगना जनरल आसिम मुनीर है? क्या बेकसूर लोगों की हत्याएं जनरल मुनीर के इशारे पर की गई? जनरल मुनीर ने ये पाप क्यों किया?
जनरल मुनीर की फौज को पड़ रही मार
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कई महीनों से जनरल मुनीर की फौज को कई जगह से मार पड़ रही है। एक तरफ पाकिस्तानी तालिबान ने अफगान सरहद पर तबाही मचाई हुई है। दूसरा बलूचिस्तान में बगावत को दबाने के लिए जनरल मुनीर ने एक हजार से ज्यादा बलूच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन हालात काबू से बाहर हैं। कुछ लोग ये मानते हैं कि जनरल असीम मुनीर कश्मीर का मसला उठाकर इन सारी बातों को दबाना चाहते हैं। इसलिए जनरल मुनीर ने कश्मीर को लेकर तकरीर दी, उसे भारत की कमजोर नस बताया, हिंदू और मुसलमान का मसला उठाया। इसलिए ये लॉजिकल लगता है कि जनरल मुनीर ने ध्यान बंटाने के लिए पहलगाम में मासूम लोगों की बेदर्दी से हत्या कराई। जिस जनरल मुनीर ने भारत की आत्मा पर हमला किया है, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वक्त का तकाज़ा है कि निहत्थे मासूम भारतीयों को धर्म पूछकर मारने वालों के आका को उसी अंदाज में मिट्टी में मिला दिया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हत्यारों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। सारी दुनिया जानती है कि नरेंद्र मोदी साहसिक निर्णय लेने में नहीं डरते। इसलिए इस बार एक्शन होगा, सही टाइम पर होगा और निर्णायक होगा।
पाकिस्तान है या झूठिस्तान !
पाकिस्तानी फौज ने एक ऐसा कारनामा किया, जिस पर पूरी दुनिया हंस रही है। पाकिस्तान की फौज ने भी आवाम का हौसला बढ़ाने के लिए फौजी तैयारी का एयरफोर्स का एक वीडियो जारी किया। इसमें फाइटर जैट्स को उड़ान भरते हुए, टारगेट को नष्ट करते हुए, पाकिस्तान एयर फोर्स के अफसरों को वॉर रूम में स्ट्रैटजी बनाते दिखाया गया। लेकिन जैसे ही ये वीडियो पाकिस्तानी एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो कुछ ही मिनटों के पता लग गया कि ये ओरिजनल कंटेट नहीं हैं। ये वीडियो फर्जी है। पता लगा कि पाकिस्तान की एयरफोर्स ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के वीडियो के कुछ हिस्से चुराए, टर्की के ड्रोन के वीडियो और मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-300 के वीडियो चुराए। यहां तक कि वीडियो गेम के कुछ सीन जोड़ कर अपने एयरफोर्स का फर्जी वीडियो तैयार किया।
पहलगाम हमले के बाद पहली बार दिखे आसिम मुनीर
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर गुरुवार को पहली बार सामने आए। टिल्ला फायरिंग रेंज पर जनरल मुनीर एक टैंक पर खड़े हो कर अपने फौजियों को भाषण देने लगे। असल में पाकिस्तान में ये चर्चा थी कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला करवाकर जनरल मुनीर लापता हो गए, मुल्क को मुसीबत में डालकर भाग निकले। पाकिस्तानी आवाम में जनरल मुनीर के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी। इसीलिए जनरल मुनीर सरहद पर पहुंचे। फिर इसका वीडियो भी जारी किया गया। अपनी फौज का मनोबल बनाए रखने के लिए पाकिस्तान जो प्रॉपगेंडा कर रहा है, उसका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तान की एक जर्नलिस्ट आलिया शाह ने टीवी पर एक बड़ी इंटरेस्टिंग बात बताई। पाकिस्तान के फौजी अपने अंदर जोश भरने के लिए गाना गा रहे थे, बॉलीवुड फिल्म केशरी का गाना..तेरी मिट्टी में मिल जावां। आलिया शाह ने कहा कि पाकिस्तान के फौजी भूल गए कि ये गाना भारत का है, हिंदुस्तानी फौज पर लिखा गया है। आलिया शाह पाकिस्तानी फौज से कह रही थीं कि कम से कम गाना तो अपना गा लो। मजे की बात ये है कि आज पाकिस्तान ने अपने FM रेडियो स्टेशनों से भारतीय गानों सुनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। असल में पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी फौज की हैसियत और उनका सम्मान काफी कम हुआ है। पाकिस्तान में लोग मानते हैं कि फौज के जनरल सिर्फ अपना घर भरने में लगे रहते हैं। आजकल इस बात की बहुत चर्चा है कि जनरल आसिम मुनीर और बाकी बड़े-बड़े जनरल ने अपनी परिवारों को लंदन और दुबई जैसे शहरों में भेज दिया है ताकि वो सुरक्षित रहें। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ह्यूमर में, मजाक उड़ाने में पाकिस्तानियों का कोई जवाब नहीं। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 29 अप्रैल, 2025 का पूरा एपिसोड