
Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हुई. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से काफी बज बन गया था जिसके चलते इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हुई. वहीं बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ‘रेड 2’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
2018 की हिट फिल्म रेड के सीक्वल से अजय देवगन ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही संजय दत्त की द भूतनी, साउथ की रेट्रो और हिट 3 और हॉलीवुड की थंडरबोल्ट से क्लैश करना पड़ा. वहीं ‘रेड 2’ का मुकाबला केसरी 2 और जाट से भी हुआ. इतनी फिल्मों की भीड़ के बीच भी अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर छापा मारने में कामयाब रहे और ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही गर्दा उड़ा दिया. वैसे फिल्म ने प्री टिकट सेल में ही लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ऐसे में फिल्म की ओपनिंग काफी दमदार हुई है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन 18.25 करोड़ की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘रेड 2’ बनी साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसी के साथ ये फिल्म छावा (33.10 करो) और सिकंदर (27.50 करोड़) के बाद 18.25 करोड़ की कमाई के साथ साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
‘रेड 2’ ने पहले ही दिन निकाला आधा बजट
बता दें कि ‘रेड 2’ 40 से 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. वहीं रिलीज के पहले दिन शुरूआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म ने लगभग अपना आधा बजट वसूल कर लिया है. फिल्म को जिस तरह से दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है उसे देखते हुए तो लग रहा है कि ‘रेड 2’ ओपनिंग वीकेंड में हिट होकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
‘रेड 2’ ने तोड़ा साल 2025 की 14 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड
‘रेड 2’ ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इस फिल्म ने साल 2025 की एक या दो नहीं बल्कि 14 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. ‘रेड 2’ ने जिन फिल्मों के पहले दिन की कमाई को धूल चटाई है वे बॉलीवुड हंगामा के दिए आंकड़ों के मुताबिक ये हैं.
- छावा- 33.10 करोड़
- सिकंदर 27.50 करोड़
- ‘रेड 2’- 18.25 करोड़
- स्काई फोर्स-15.30 करोड़
- जाट- 9.62 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
- देवा- 5.78 करोड़
- बैडएस रवि कुमार- 3.52 करोड़
- फतेह- 2.61
- इमरजेंसी-2 करोड़
- आजाद- 1.40 करोड़
- ग्राउंड जीरो- 1.15 करोड़
- लवयापा- 75 लाख
- क्रेजी- 80 लाख
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 40 लाख
- फुले- 10 लाख
रेड 2 कास्ट
रजत गुप्ता निर्देशित रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक जैसे शानदार कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
रेड 2 प्लॉट
यह फिल्म भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अब तक अपने छापों में 4200 करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है. वो फिर एक सफेदपोश अपराध को ट्रैक करता है. इस बार, पटनायक का पाला दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख स्टारर) से पड़ता है जिसके घर पर वो अपना 75वीं रेड डालता है.
ये भी पढ़ें:-क्रिश्चियन से शादी करने वाली Punjab Kings की मालकिन Preity Zinta की कास्ट क्या है?