
Small Savings Schemes Vs Bank FDs: फिक्स्ड डिपॉजिट आमतौर पर सालाना 6-7 फीसदी के बीच रिटर्न देती हैं. हालांकि 2 स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेशको…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- रेपो रेट घटने से बैंकों की ब्याज दरें घट रही हैं.
- आमतौर पर FD पर मिल रहा 6-7% रिटर्न.
- SCSS और SSY में 8.2% ब्याज मिल रहा है.
नई दिल्ली. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. इस कटौती के बाद रेपो रेट अब 6 फीसदी रह गया है. आरबीआई के फैसले के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरें भी घटती जा रही हैं. हालांकि अभी भी कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में निवेशकों को 8.2 फीसदी ब्याज दरें मिल रही है.
ज्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स सालाना 7-8 फीसदी के बीच हाई रिटर्न देती हैं, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट आमतौर पर सालाना 6-7 फीसदी के बीच रिटर्न देती हैं. एसबीआई अपनी 1 साल की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.7 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, एक साल की एफडी पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.75 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 6.6 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 6.7 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इन डिपॉजिट्स पर एडिशनल 0.50 फीसदी ब्याज मिलते हैं. देश में चल रही स्मॉल सेविंग्स स्कीम में 6.7 से लेकर 8.2 फीसदी तक ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेशकों को 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर ब्याज दर 8.2 फीसदी है. सरकार ने जनवरी 2025 में इस ब्याज दर को 8 फीसदी से इजाफा कर 8.2 फीसदी किया था. इस खाते पर ब्याज सालाना कंपाउंड होता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर अप्रैल 2023 में 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी की गई थी और अब तक लागू है. इस स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपये से शुरू होता है और निवेशक 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.