
Odisha Board 10th Result 2025: लड़कियों ने फिर किया कमाल
रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल परीक्षा में शामिल 2,44,612 लड़कियों में से 96% पास हुईं, जबकि 2,40,251 लड़कों का पास प्रतिशत 94% रहा. राज्यभर के 3,272 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया. हालांकि 17,384 छात्र इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके.
Odisha Board 10th Result 2025: किसे मिला कौन सा ग्रेड?
- A1 ग्रेड: 1,812 छात्र
- A2 ग्रेड: 12,200 छात्र
- B1 ग्रेड: 38,831 छात्रB2 ग्रेड: 84,971 छात्र
- C ग्रेड: 1,33,822 छात्र
- D ग्रेड: 1,46,154 छात्र
- E ग्रेड: 67,013 छात्र
यह भी पढ़ें-
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Odisha Board 10th Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले bseodisha.ac.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र “Odisha Matric Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब छात्र को स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: फिर छात्र उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
Odisha Board 10th Result 2025: SMS से रिजल्ट कैसे पाएं?
अगर इंटरनेट नहीं है तो छात्र OR10 <space> रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर SMS भेज सकते हैं. उनका स्कोरकार्ड मोबाइल के मैसेज बॉक्स में आ जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं.
यह भी पढे़ं:
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI