
जहां हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात के खिलाफ हार से उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो सकता है। जीटी ने आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है और खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए हुए है। टीम ने 9 मैच खेलते हुए 6 जीत हासिल की है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में से हर एक में जीत हासिल की है।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11- अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।