
अगर आप iPhone यूजर हैं, तो सतर्क हो जाइए! दुनियाभर के 150 से ज्यादा देशों में आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ऐपल ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. यह कोई आम हैकिंग या वायरस नहीं, बल्कि काफी खतरनाक और हाई-टेक तरीके से किया जाने वाला ‘मर्सनरी स्पाइवेयर अटैक’ है.
क्या होता है मर्सनरी स्पाइवेयर?
मर्सनरी स्पाइवेयर एक ऐसा जासूसी टूल है जिसे बहुत खास और चुनिंदा लोगों की जासूसी करने के लिए बनाया जाता है. ये हमले आम साइबर अटैक्स से अलग और काफी एडवांस होते हैं. कहा जा रहा है कि इसे अंजाम देने वाले लोगों के पास जबरदस्त टेक्नोलॉजी, ढेरों पैसा और रिसोर्सेज होते हैं. यही कारण है कि इस तरह के हमलों को पकड़ पाना या रोकना बेहद मुश्किल होता है.
ऐपल क्यों है परेशान?
ऐपल को शक है कि कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों और खास टारगेट्स को इस खतरनाक स्पाइवेयर के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर गंभीर है और इस तरह के अटैक्स को बहुत ही गंभीरता से लेती है.
कैसे करता है हमला?
इस तरह के हमले का कोई फिक्स पैटर्न नहीं होता. ये लगातार अपने तरीके बदलते रहते हैं, जिससे इन्हें पहचानना और भी मुश्किल हो जाता है. मर्सनरी स्पाइवेयर एक बार डिवाइस में घुस जाए तो वह यूजर की कॉल, मैसेज, फोटो और लोकेशन जैसी जानकारी चुपचाप भेज सकता है और यूजर को इसकी भनक तक नहीं लगती.
कैसे जानें कि आप निशाने पर हैं?
ऐपल ऐसे मामलों में सीधे यूजर को अलर्ट करता है. अगर आपके iPhone पर खतरा है, तो आपको ऐपल की ओर से ईमेल या iMessage के जरिए एक खास नोटिफिकेशन मिलेगा. साथ ही आप अपने ऐपल अकाउंट (account.apple.com) में लॉगिन करके भी यह देख सकते हैं कि कोई सिक्योरिटी अलर्ट है या नहीं.
ऐपल का रेस्पॉन्स सिस्टम
जिन यूजर्स को यह चेतावनी मिलती है, उनके साथ ऐपल की सिक्योरिटी टीम लगातार संपर्क में रहती है. कंपनी 24×7 यूजर्स की मदद के लिए उपलब्ध रहती है, ताकि किसी भी तरह के नुकसान से पहले खतरे को टाला जा सके.
कितने लोग हो सकते हैं प्रभावित?
राहत की बात ये है कि ये अटैक आम जनता पर नहीं होता. इसके टारगेट बहुत सीमित होते हैं, जैसे पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी या कुछ खास बिजनेस पर्सनैलिटी. फिर भी, ऐपल ने इतने बड़े स्केल पर अलर्ट जारी करके ये दिखाया है कि वह अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.