
Rupee Strong Against Dollar: अमेरिकी डॉलर के मूल्यों में लगातार आ रही गिरावट की वजह से भारतीय करेंसी अपना दम दिखा रही है. शुक्रवार को रुपया पिछले करीब 7 महीने में सबसे ऊपर चढ़कर 84.10 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. साल 2024 के अक्टूबर के बाद ऐसा पहली बार है जब रुपया प्रति डॉलर 84 के स्तर पर पहुंचा है. रुपये करीब 44 पैसे मजबूत होकर 84.10 प्रति डॉलर पर खुला.
रुपये में इस बढ़त के पीछे साप्ताहिक लाभ समेत कई फैक्टर है. रुपये ने इस हफ्ते में लगभग 2% की बढ़त हासिल की है. इसके अलावा भारतीय इक्विटी में लगातार तेजी देखी गई. ट्रम्प प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की जल्द होने वाली उम्मीदों को बढ़ाना भी रुपये की मूल्य में बढ़ोतरी का काम किया है. इसके साथ ही, विदेशी बैंकों की ओर से भारी डॉलर की बिकवाली (संभवतः विदेशी ग्राहकों की ओर से) और रुपये के खिलाफ मंदी की स्थिति का कम होना भी इसके लिए बेहतर रहा.
ये भी पढ़ें: सेंसेक्स में 900 अंक की जबरदस्त उछाल, आज शेयर बाजार में रौनक के पीछे ये हैं 3 बड़ी वजह