
Hit 3 Box Office Collection Day 1: नानी की ‘हिट 3’ या ‘हिट द थर्ड केस’ फाइनली सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हो गई और इसने बड़े पर्दे पर दस्तक देती ही धूम मचा दी है. कई भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म से उम्मीद थी कि यह ओरिजनल तेलुगु भाषा में भी अच्छा परफॉर्म करेगी और ऐसा ही हुआ. फिल्म को पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ देखी गई. इसी के साथ जानते हैं ‘हिट 3’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘हिट 3’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
हिट यूनिवर्स की तीसरी इंस्टॉलमेंट होने के कारण, तेलुगु एक्शन थ्रिलर ‘हिट 3’ का काफी बज बन गया था. वहीं जब नानी ने फिल्म को बतौर लीड एक्टर जॉइन किया तो इसे देखेने के लिए लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई. इसके अलावा, प्रमोशनल कंटेंट और सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए एडल्ट सर्टिफिकेशन ने इसे लेकर चर्चा सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी.
जिसका नतीजा ये हुआ कि ‘हिट 3’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई और इसने देश भर में, प्री-सेल में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था.जोरदार चर्चा और मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण, हिट 3 को बड़े पर्दे पर दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसने दमदार शुरुआत की है. फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हिट 3’ ने रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ से ओपनिंग की है.
- जिसमें फिल्म ने तेलुगु में 17.25 करोड़, तमिल में 0.35 करोड़, कन्नड़ में 0.05 करोड़, हिंदी में 0.25 करोड़ और मलयालम में 0.1 करोड़ की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
हिट 3 बनी नानी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
1 मई को सिनेमाघरों में नानी की ‘हिट 3’ का सूर्या स्टारर रेट्रो, अजय देवगन की ‘रेड 2’, संजय दत्त की ‘भूतनी’ और हॉलीवुड फिल्म ‘थंडर बोल्ट’ के साथ क्लैश हुआ था. इसके बावजूद ‘हिट 3’ ने शानदार ओपनिंग की है. इसी के साथ ये फिल्म सारिपोधा सानिवारम के 9 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को मात देकर नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. नानी की हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड दशहरा के नाम दर्ज है जिसने भारत में 23.2 करोड़ से खाता खोला था.
‘हिट 3’ कास्ट एंड क्रू
‘हिट 3’ विशाखापत्तनम के एक टॉप एचआईटी अधिकारी अर्जुन सरकार (नानी स्टारर) की है जिसे क्रूर हत्याओं की एक सीरीज की जांच करने के लिए जम्मू और कश्मीर भेजा जाता है. फिल्म का निर्देशन और लेखन शैलेश कोलानू ने किया है, जबकि इसके निर्माता प्रशांति टिपिरनेनी और नानी हैं, फिल्म में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. अन्य को-एक्टर्स में आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ हैं.
ये भी पढ़ें:-क्रिश्चियन से शादी करने वाली Punjab Kings की मालकिन Preity Zinta की कास्ट क्या है?