
Pakistan Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन और बढ़ गई हैं. इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है. और इस बात का खुलासा होने के बाद भारत सरकार ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है.
तो भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल को भी भारत में बैन कर दिया है. तो वहीं बहुत से सेलिब्रिटीज के एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिए हैं. इस बीच पाकिस्तान से बहुत से अजीब तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को पानी भेजा जा रहा है. तो वहीं एक वीडियो में पाकिस्तान सेना और पुलिस आपस में लड़ रही है.
हानिया आमिर के पानी भेजते दिखे लड़के
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है. इससे पाकिस्तान को बड़ी परेशानी हो रही है. भारत में लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर के साथ कई सेलेब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिए हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के भारत में बहुत से प्रशंसक है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़के पानी की बोतल है पैक करके. हानिया आमिर को भेजते हुए दिखाई दे रहे हैं. पैकेजिंग पर लिखा है ‘टू हानिया आमिर, रावलपिंडी पंजाब, पाकिस्तान फ्रॉम इंडिया.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: किसी अपने का चले जाना… पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का दर्द सुन बिलख पड़े यूजर्स
पाक सेना से लड़ते दिखी पाक पुलिस
वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान आर्मी के जवान और पाकिस्तान के पुलिस के जवान आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सुना जा सकता है. पाकिस्तान पुलिस के जवान पाकिस्तान आर्मी से कहते हुए नजर आ रहे हैं “दिमाग ख़राब है आपका. उधर कश्मीर भेजो. इधर क्या कर रहे हो” इसके बाद पाकिस्तानी पुलिस के जवान पाकिस्तान आर्मी के के आसिम मुनीर को बुरा भला कहते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है .
“Dimag Kharab Hai. Udhar Kashmir Bejo. Idhar Kya Kar Rahe Ho”
Pakistan Army vs Pashtun Police face-off in Laki Marwat, KPK!
Now even Police is openly abusing and challenging Pakistani Army Generals.
Reputation of #CorruptPakArmy is deteriorating. pic.twitter.com/i8Pw0CPGnP
— ManhasAnupama (@manhas_anupama) April 30, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी के आरोपों पर सीमा हैदर का जवाब, कहा- जिसको जो करना है…
शाहिद अफरीदी का वीडियो भी हो रहा वायरल
पहलगाम हमले के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जिसमें शाहिद अफरीदी इंडियन आर्मी को बुरा भला कहते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में शाहिद अफरीदी कहते हुए सुनाई दे रहे कि”1 घंटे तक दहशतगर्द दहशतगर्दी करते रहे. ठीक है वहां आठ लाख फौज में से कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट के ऊपर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया.” इस वीडियो पर भारतीय लोगों के तीखे रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Why hasn’t India banned YouTube Channel of this lowlife thug and Pakistan Army’s salve Shahid Afridi? He is known to receive money from Pakistan Army to do their propaganda and defend Islamist terrorist against civilians. pic.twitter.com/57q03da0Og
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 28, 2025
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा कहो…नाम लेते ही भड़क गए वकील एपी सिंह, वीडियो हो रहा वायरल