
Gold Price Today 2 April 2025: वैश्विक तनाव के बीच भारतीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार ऐतिहासिक स्तर 1 लाख रुपये को छूने के बाद अब इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अभी भी निवेशकों के लिए सोना-चांदी ही पहली पंसद है. 2 मई यानी शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना सुबह 7.40 मिनट पर प्रति 10 ग्राम 92,390 रुपये की दर से बिक रहा है, यानी इसके दाम में 51 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएक्स पर चांदी के रेट में 146 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद चांदी 94,875 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना सुबह 7.40 बजे सोना प्रति 10 ग्राम 92,660 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि, 22 कैरेट सोना 84,938 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. इसी तरह चांदी (सिल्वर फाइन 999) 94,930 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
आपके शहर का ताजा भाव:
मई की शुरुआत में आइये जानते हैं 2 अप्रैल 2025 को क्या चल रहा है आपके शहर में सोना और चांदी का ताजा भाव.
आर्थिक राजधानी मुंबई में सोना बुलियन पर 92,490 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है जबकि एमसीएक्स पर इसका रेट 92,390 रुपये है. इसी तरह, बुलियन पर चांदी 94,760 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी 94,875 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
बेंगलुरू में बुलियन पर सोना 92,570 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है जबकि एमसीएक्स पर सोना 92,390 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. बुलियन पर चांदी 94,840 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी 94,875 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बुलियन पर सोना 92,330 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि एमसीएक्स पर सोना 92,390 रुपये की दर से बिक रहा है. इसी तरह बुलियन पर चांदी 94,600 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स पर 94,875 रुपये के भाव से कारोबार कर रही है.
चेन्नई की अगर बात करें यहां पर सोने का बुलियन रेट प्रति 10 ग्राम 92,760 रुपये है जबकि एमसीएक्स पर ये 92,390 रुपये की दर से बिक रहा है. इसी तरह बुलियन पर चांदी 95,040 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी (999 कैरेट) 94,875 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रही है. कोलकाता में सोना का बुलियन पर भाव 92,370 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर 92,390 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि बुलियन पर कोलकाता में सोना 94,640 रुपये जबकि एमसीएक्स पर चांदी (999 कैरेट) 94,875 रुपये की दर से बिक रहा है.