
Delhi NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव और जाम की समस्या हुई. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच मिंटो ब्रिज के हाल ने सबका ध्यान खींचा.

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. यहां लोगों की नींद तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से खुली, लेकिन इसके बाद सड़कों पर जमा पानी दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए बुरा ख्वाब बन गया. सड़कों पर जलजमाव की वजह से सुबह-सुबह भारी जाम देखा गया, जिस कारण लोगों को दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जगह-जगह इस जलजमाव के बीच मिंटो रोड के हाल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
दिल्ली में बारिश के बाद होने वाला जलभराव लंबे समय से एक बड़ी समस्या रहा है, खासकर मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में, जो हर मानसून में पानी में डूब जाता था. आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार में मिंटो ब्रिज की तस्वीरें कई बार वायरल हुईं, जिसमें सड़कें पानी में डूबी रहती थीं और वाहन फंस जाते थे. लेकिन बीजेपी की नई सरकार ने इस समस्या से निपटने का दावा किया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे 2024 में AAP शासन के दौरान मिंटो ब्रिज जलभराव से जूझ रहा था, और 2025 में बीजेपी की सरकार में यह इलाका जलभराव मुक्त नजर आया.
प्रवेश वर्मा ने अपने पोस्ट में जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें 2024 की एक तस्वीर है और दूसरी आज हुई बारिश के बाद की… दोनों ही तस्वीरें मिंटो ब्रिज की हालत को दिखाती है. एक तस्वीर में मिंटो ब्रिज के नीचे भारी जलभराव दिख रहा है, और सड़क पर पानी इतना ज्यादा है कि वाहन बुरी तरह फंस गए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सभी वाहन इस पुल के नीचे से आसानी से गुजरते दिख रहे हैं.
पिछले वर्ष तक दिल्ली जलभराव की त्रासदी झेल रही थी। वर्षों तक सिर्फ विज्ञापन चले, ज़मीन पर काम नहीं हुआ।
हमारी सरकार दिल्ली को जलभराव मुक्त करने के मिशन पर काम कर रही है।#बदल_रही_है_दिल्ली pic.twitter.com/dQForRAqIJ— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 2, 2025