
Deepika Singh Health Update: दीपिका सिंह टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘दिया और बाती हम’ में ‘संध्या बिंदणी’ के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. वहीं एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं और उनके हाथ में कैनुला लगा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर टेंशन में आ गए हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर दीपिका को क्या हुआ है? फाइनली दीपिका ने एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि आखिर वे अचानक अस्पताल में क्यो भर्ती हुई थी?
दीपिका सिंह ने शेयर की थी अस्पताल के बेड से तस्वीर
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी अस्पताल के बिस्तर से तस्वीर शेयर की थी. फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप लगी दिख रही है. इस फोटो के साथ दीपिका ने लिखा है, “ एक ये भी मेरी लाइफ का सच है.” एक्ट्रेस ने डॉक्टर का भी शुक्रिया करते हुए लिखा है, “ थैंक्यू डॉक्टर बीएमपी, दोबारा मेरी जिंदगी बचाने के लिए.”
दीपिका सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट
इसके बाद दीपिका सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट भी दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “ हैलो फ्रेंड्स, मैं अब ठीक हूं, मैं घर पर हूं. मेरा बीपी लो हुआ था, ये सच बात है लेकिन मैं सेट पर काम नहीं कर रही थी. आज मेरी छुट्टी थी. थोड़ी एसीडिटी ज्यादा गई थी जिसकी वजह से सिर दर्द हुआ और मेरा बीपी लो हो गया था. इस वजह से मुझे ड्रिप चढ़ानी पड़ी थी लेकिन मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं.”
कब काम पर लौटेंगी दीपिका सिंह?
दीपिका वीडियो में आगे कहती नजर आती हैं,” एक से डेढ़ घंटा लगता है ड्रिप चढ़ने में. मैं अपने डॉक्टर को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरी हेल्प की है. क्या है कि सोडियम की कमी की वजह से बीपी लो हो जाता है. मुझे एसीडिटी के बाद उल्टी हुई थी और फिर मेरा बीपी लो हो गया. दीपिका ने आगे ये भी कहा कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं मैं जल्द ही सेट पर जा रही हूं और फिर से काम शुरू कर रही हूं.