
अजय देवगन की ‘रेड 2’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ‘रेड 2’ ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अजय ने 84 करोड़ रुपए के प्राइवेट जेट खरीदने के बार…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अजय देवगन की ‘रेड 2’ को अच्छा रिस्पांस मिला है.
- अजय ने 84 करोड़ के प्राइवेट जेट खरीदने की अफवाहों पर बात की.
- अजय देवगन ने 2010 में 84 करोड़ का प्राइवेट जेट खरीदा था.
मुंबई. अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं. ऑडियंस भी इसे काफी पसंद कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए के से ज्यादा का कलेक्शन किया. हालांकि, अजय देवगन फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. अजय ने उन अफवाहों पर बात की जिनमें कहा जा रहा था कि वह पहले बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होंने 84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट खरीदा है, जिसे वह अपनी पत्नी काजोल के साथ शेयर करते हैं.
अजय देवगन ने बुकमायशो अनस्क्रिप्टेड के साथ एक बातचीत में मुस्कुराते हुए प्राइवेट जेट खरीदने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि दावा सही नहीं है. उन्होंने जेट खरीदने की योजना बनाई थी और एक डील भी मिली थी, लेकिन फाइनली काम नहीं बन पाया. इस जेट की कीमत उस वक्त 84 करोड़ रुपए बताई गई थी.
2010 में अजय देवगन ने खरीदा 84 करोड़ का प्राइवेट जेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 में, अजय देवगन ने कथित तौर पर एक प्राइवेट जेट खरीदा था. एक छह-सीटर हॉक 800. उस समय इसकी खूब चर्चा हुई थी और माना गया था कि अजय ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड स्टार थे. कहा जाता है कि वह इस जेट का यूज फिल्म प्रमोशन, शूटिंग और पर्सनल ट्रिप के लिए करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जेट की कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये है.
अजय देवगन की फिल्में
बात करें वर्कफ्रंट, की तो थ अजय देवगन के ‘रेड 2’ के बाद ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘गोलमाल 5’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे. इसके अलावा, उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. बतौर प्रोड्यूसर आखिरी फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. बता दें, अजय ने ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘धमाल’, ‘एक्शन जैक्सन’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों में काम किया.