
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल 4 मई, रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम होना है। बुधवार 30 अप्रैल को इसके एडमिट कार्ड जारी हुए हैं और करीब 23 लाख कैंडिडेट्स इस साल यह एग्जाम देने वाले हैं। एडमिट कार्ड के साथ NTA ने एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी की हैं।


एग्जाम सेंटर पर ये लेकर जा सकते हैं…
- ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनेटाइजर की छोटी बोतल ले जा सकते हैं।
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर जाना न भूलें।
- सरकार द्वारा अप्रूव की गई कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे- आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट, पासपोर्स, राशन कार्ड या आधार एनरोल्मेंट स्लिप लेकर जाएं।
- इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपीज या डिजिटल कॉपीज एग्जाम सेंटर पर मान्य नहीं होंगी।
- एग्जाम पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स ओरिजिनल OMR शीट और एडमिट कार्ड इंविजिलेटर को सब्मिट कर दें।
- कैंडिडेट्स को एक दिन पहले एग्जाम सेंटर पर जाकर देखना चाहिए।
एग्जाम सेंटर पर ये बैन है…
- बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनकर न जाएं।
- किसी भी तरह का स्टडी मैटीरियल जैसे नोट्स, पेपर का टुकड़ा, जोमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्टेशनरी और पेन ड्राइव जैसी चीजें न लेकर जाएं।
- मोबाइल फोन्स, ब्लूटूथ डिवाइसेज, इयरफोन्स, माइक्रोफोन्स, पेजर्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड्स जैसे कम्यूनिकेशन डिवाइसेज एग्जाम सेंटर पर बैन है।
- वॉलेट, सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, कैमरा, ज्वैलरी या किसी भी तरह का मेटल का सामान एग्जाम सेंटर पर अलाउड नहीं है।
- खुला या पैक किया गया खाने का सामान एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।
- ब्लूटूथ गैजेट्स, स्पाई कैमरा, माइक्रोचिप जैसा कोई भी सामान जिससे चीटिंग में सहायता हो एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं।
एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
न बैठने के लिए कुर्सी, न बाथरूम जाने की परमिशन: केरल में सेल्स विमेन को ‘बैठने का हक’ दिलाने वाली टेलर-एक्टिविस्ट विजी पालीथोड़ी; जानें पूरी प्रोफाइल

जरा सोचिए आप 9 बजे काम के लिए निकले और लौटने का कोई समय न हो। काम की जगह पर न तो बाथरूम जाने की इजाजत हो और न ही ब्रेक्स के दौरान बैठने की। पूरी खबर पढ़ें…
खबरें और भी हैं…