
अस्पताल में भर्ती थीं निर्मल कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर अनिल कपूर की मां 1 हफ्ते से बीमार थी और वो अस्पताल में भी भर्ती थीं. एक्टर की मां का निधन मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आज यानि 2 मई की शाम पौने 6 बजे हुआ है. इस खबर से पूरे कपूर खानदान में शौक की लहर दौड़ पड़ी है.
Nirmal Kapoor, mother of actor Anil Kapoor, died at the hospital today around 5:25 PM: Dr Santosh Shetty (CEO and Executive Director of Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) pic.twitter.com/ecsAJLMTgJ
— IANS (@ians_india) May 2, 2025
बॉयफ्रेंड शिखर के साथ चाच के घर पहुंचीं जाह्नवी
वहीं दादी की मौत की खबर सुनकर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आनन-फानन में चाचा अनिल कपूर के घर पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस काफी भावुक नजर आई. उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है. जाह्नवी के साथ उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. जो एक्ट्रेस को संभालते हुए दिखाई दिए.
मां के बेहद करीब थे अनिल-बोनी और संजय
बता दें कि सिर्फ अनिल कपूर ही नहीं बल्कि उनके भाई बोनी कपूर और संजय कपूर भी अपनी मां के बेहद करीब थे. उनके निधन से तीनों भाईयों को गहरा झटका लगा है. वहीं इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार एकसाथ आ गया है. हर किसी के आंखों में इस वक्त आंसू ही नजर आए. वहीं अर्जुन कपूर भी दादी के निधन से टूट गए हैं. वो भी उनसे बेहद प्यार करते थे.
ये भी पढ़ें –