

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
लखनऊः यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायु सेना (IAF) फ्लाईपास्ट कर रही है। वायु सेना के लड़ाकू विमान यहां टेक-ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस वे पर फाइटर जेट उतरने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रात और दिन में लैंडिंग में नई तकनीक नहीं है। रात में लाइट लगा दो तो रात में प्लेन उतर जाएंगे। ये समाजवादी पार्टी का विज़न है। हमने आगरा एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन उतारने की शुरुआत की थी। दरअसल, युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल के समय वैकल्पिक रनवे के रूप में एक्सप्रेस-वे की क्षमता का आकलन करने के लिए यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।
गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की बड़ी मूर्ति बनाने का वादा
अखिलेश यादव ने दावा किया कि साल 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की बड़ी प्रतिमा स्थापित करेंगे। उनकी तलवार सोने की बनेगी। अगर जरुरत पड़ी तो तलवार को अष्टधातु से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में महाराजा सुहेलदेव समाज का पूरा समर्थन मिलेगा।
रामजी लाल सुमन को को लेकर कही ये बात
रामजी लाल सुमन को रोकने पर अखिलेश ने कहा कि हमें भी हाउस अरेस्ट कर ले सरकार। अब कुछ होने वाला नहीं है। बीजेपी सरकार जा रही है। बॉर्डर पर मदरसों पर कार्रवाई पर सपा प्रमुख ने कहा कि सबसे ज़्यादा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन बीजेपी ने कराया है। ये अन्याय कर रहे हैं। बीजेपी की कम्युनल पॉलिटिक्स खत्म हो गई है जिससे ये परेशान हो गए हैं।
जाति जनगणना पर पर भी रखी राय
जाति जनगणना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए समुदाय और देश की 90% आबादी इस जनगणना के पक्ष में है। यह पहला कदम है जिसके बाद हमें अपना अधिकार मिलेगा, जोकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना है।