

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम का आईपीएल 2025 में शानदार कमबैक देखने को मिला है, जिसमें एक समय जहां वह पहले 5 मुकाबलों में से चार में हार का सामना करते हुए प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर थे तो वहीं अब 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए लगातार जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मई को खेले गए मैच में भी मुंबई इंडियंस की टीम ने 100 रनों से जीत हासिल की जिसमें उनके बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी बेहतरीन खेल देखने को मिला। वहीं इस मैच में जीत के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने जरूर सभी को चौंका दिया।
हमें कम से कम 15 रन और बनाने चाहिए थे
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस मैच में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने दिए अपने बयान में कहा कि हमने शानदार बल्लेबाजी करने के साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि हमें इस मैच में कम से कम 15 रन और बनाने थे। हम ऐसा नहीं कर सके। मैं औ सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लगातार यही बात कर रहे थे कि हमें क्रिकेटिंग शॉट खेलने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि यदि आप ऐसे शॉट गैप में मारते हैं तो इससे आपके लिए बाउंड्री लगाना आसान हो जाता है। रोहित और रेयान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
हार्दिक ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को सिर्फ 117 रनों के स्कोर पर समेट दिया। अपने गेंदबाजों के इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारे पास ऐसा बॉलिंग अटैक मजबूत है जो अनुभवी है और मुझे इस वजह से चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सिर्फ चीजें साधारण रखने की कोशिश करते हैं और ये चीज हमारे लिए काम भी कर रही है। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम को अब इस सीजन अपना अगला मुकाबला 6 मई को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस का फाइनल में पहुंचना पक्का! ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई रोक नहीं पाएगा?
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने पूरा किया खास तिहरा ‘शतक’, T20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम