Vaibhav Suryavanshi Age Controversy: आईपीएल 2025 में 14 साल के बच्चे ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की, जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी। एक तरफ जहां युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी उम्र पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल के हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाया है। भारत को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले स्टार बॉक्सर ने सोशल मीडिया के जरिए वैभव पर तंज कसते हुए बीसीसीआई पर भी सवाल खड़ा कर दिया।
विजेंदर सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठाते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, ”भाई आज कल उम्र छोटी कर क्रिकेट भी खेलने लगे।”
दिग्गज बॉक्सर के इस कमेंट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने वैभव सूर्यवंशी का बचाव करते हुए लिखा- परिपक्व व्यक्ति की तरह बात करें। क्या आप बीसीसीआई की प्रक्रिया जानते हैं? “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुख्य रूप से टैनर-व्हाइटहाउस 3 (टीडब्ल्यू 3) विधि, हड्डी परिपक्वता परीक्षण का उपयोग खिलाड़ियों की उम्र सत्यापित करने के लिए करता है, विशेष रूप से अंडर-16 टूर्नामेंटों में।
उम्र में धोखाधड़ी की क्या है सजा?
बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी उम्र के मामले में धोखाधड़ी करता है तो बीसीसीआई उसपर कड़ी कार्रवाई करती है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब उम्र छिपाने के अपराध में खिलाड़ियों को बैन किया गया है। बता दें कि अंकित बावने, नीतीश राणा, रसिक सलाम, मनजोत कालरा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो उम्र की धोखाधड़ी मामले में दोषी पाए गए थे। उम्र की धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटर्स पर 2 साल का बैन लगता है, जिसमें वो बीसीसीआई से जुड़े कोई भी टूर्नामेंटया लीग में नहीं खेल सकता।