
Virat Kohli Viral Post: विराट कोहली का आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. विराट अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली इस समय ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन इस समय विराट कोहली के चर्चा में आने का कारण उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट है. विराट के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड के नाम का खुलासा किया है.
कौन है विराट कोहली का बेस्ट फ्रेंड?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी वाइफ के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. विराट की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज गुरुवार, 1 मई को जन्मदिन है. विराट ने अनुष्का के साथ फोटो शेयर करके अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है.
विराट के अनुष्का के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है. विराट ने अपनी वाइफ के लिए पोस्ट के साथ लिखा कि ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी लाइफ पार्टनर, मेरी सेफ स्पेस, मेरी बेस्ट हाफ, मेरी सबकुछ’. विराट ने अनुष्का को अपने जीवन की रोशनी बताया. विराट ने इस पोस्ट के साथ ही अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया.
विराट का आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन
विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. विराट ने 10 मैचों में 63.29 की औसत से 443 रन बना लिए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में विराट दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. इनसे आगे केवल गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 456 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें