
Rajasthan Tourism: रॉयल सुविधाओं, खूबसूरत लोकेशन और शाही आतिथ्य का प्रतीक है लेकिन अप्रैल से जून के बीच आने वाले ऑफ-सीजन में पर्यटकों की संख्या घटने के कारण होटल प्रशासन ने करीब 70% तक की छूट देना शुरू कर दिया …और पढ़ें

ताज लेक पैलेस उदयपुर
- ताज लेक पैलेस होटल में 70% तक की छूट
- ऑफ-सीजन में 3-3.5 लाख रुपये में ठहरने का मौका
- पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र उदयपुर का ताज लेक पैलेस होटल
उदयपुर. झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध उदयपुर में स्थित पिछोला झील के बीचोंबीच बना संगमरमर का भव्य ताज लेक पैलेस होटल इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हर किसी का सपना होता है कि वह कभी न कभी इस ऐतिहासिक और बेहद लग्जरी होटल में ठहरे, लेकिन आम दिनों में इसकी ऊंची कीमतें इसे आमजन की पहुंच से दूर कर देती हैं. हालांकि, इस समय यह सपना साकार हो सकता है, क्योंकि होटल प्रबंधन ने ऑफ-सीजन के चलते रूम किराए में भारी छूट देने की घोषणा की है.
एक रात ठहरने का किराया 11 लाख रुपया
ताज लेक पैलेस होटल में एक रात ठहरने का किराया सामान्यत: 11 लाख रुपये तक होता है, जो इसकी रॉयल सुविधाओं, खूबसूरत लोकेशन और शाही आतिथ्य का प्रतीक है.लेकिन अप्रैल से जून के बीच आने वाले ऑफ-सीजन में पर्यटकों की संख्या घटने के कारण होटल प्रशासन ने करीब 70% तक की छूट देना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब पर्यटक करीब 3 से 3.5 लाख रुपये में ही इस आलीशान होटल में एक रात बिता सकते हैं.
राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और मेहमाननवाजी का बेहतरीन उदाहरण
होटल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह छूट सीमित समय के लिए है और इसका उद्देश्य वैश्विक पर्यटकों के साथ-साथ देशी सैलानियों को भी रॉयल अनुभव का अवसर देना है. पिछले कुछ वर्षों में होटल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं और यह न केवल एक आवासीय स्थल है, बल्कि राजस्थानी संस्कृति, परंपरा और मेहमाननवाजी का बेहतरीन उदाहरण भी है.
18वीं सदी में हुआ था निर्माण
यह होटल 18वीं सदी में उदयपुर के महाराणा जगत सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था और तब से लेकर अब तक यह शाही भव्यता का प्रतीक बना हुआ है. झील के बीच स्थित होने के कारण यहां तक पहुंचने के लिए विशेष बोट सेवा उपलब्ध करवाई जाती है, जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव है. अगर आप भी इस गर्मी में कुछ खास और यादगार पल बिताना चाहते हैं.तो यह समय ताज लेक पैलेस की भव्यता का अनुभव लेने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.