
Thudaram OTT Release: सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना स्टारर मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म थुडारम 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. थुडारम ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वही रिलीज के 6 दिनों में ये फिल्म भारत में 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. थिएट्रिकल रन के बीच चलिए जानते हैं मलयालम फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
थुडारम ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
इंडियन एक्सप्रेस मलयालम की रिपोर्ट के मुताबिक थुडारम के ओटीटी राइट्स् जियोहॉटस्टार ने खरीदे हैं. इस फिल्म को थिएट्रिकल रन के बाद प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.
थुडारम के बारे में सब कुछ
थुडारम की कहानी शानमुघन नाम के एक टैक्सी ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ एक सिंपल लाइफ जीता है. उसकी सबसे प्यारी चीज उसकी पुरानी एंबेसडर कार है. लेकिन उसकी किस्मत कुछ परिस्थितियों से जूझती है, जिनसे उसे पार पाना होता है. फिल्म में मोहनलाल, शोभना, थॉमस मैथ्यू, फरहान फासिल, अर्शा चांदनी बैजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली और मनियानपिल्ला राजू ने अहम रोल प्ले किया है. इसका निर्देशन थारुण मूर्ति ने किया है और एम. रंजीत ने इसका निर्माण किया है.थुडारम का रन टाइम 2 घंटे 43 मिनट है. फिल्म को मलयालम और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया गया था.
मोहनलाल ने थुडारम के लिए फैंस को कहा था शुक्रिया
थुडारम को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद मोहनलाल ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया था. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, “थुडारम के लिए मिले प्यार और दिल से मिले रिस्पॉन्स से मैं बहुत प्रभावित और अभिभूत हूं. हर मैसेज और तारीफ के हर शब्द ने मुझे इस तरह से छुआ है कि मैं उसे पूरी तरह से बयां नहीं कर सकता. इस कहानी के लिए अपने दिल खोलने, इसकी आत्मा को देखने और इसे इतनी शालीनता से अपनाने के लिए आपका धन्यवाद. यह आभार सिर्फ़ मेरा नहीं है यह हर उस व्यक्ति का है जो मेरे साथ इस सफ़र पर चला और जिसने हर फ़्रेम को अपना प्यार, प्रयास और भावना दी.”
ये भी पढ़ें-Raid 2 X Review: अजय-रितेश की ‘रेड 2’ ने जीता दर्शकों का दिल, लोग बोले- पैसा वसूल है ये फिल्म