
- कॉपी लिंक
‘The Bhootni’ एक ऐसी फिल्म है जो हॉरर और कॉमेडी को मिलाकर दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने की कोशिश करती है। इसकी कहानी की शुरुआत एक कॉलेज से होती है, जहां वर्जिन ट्री नामक पेड़ है। हर साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर छात्र इस पेड़ के पास आकर अपनी अधूरी मोहब्बत पूरी होने की मुराद मांगते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस पेड़ को श्रापित मानते हैं, क्योंकि माना जाता है कि इसके कारण कई छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।
इसी पेड़ के पास दिल टूटा हुआ शांतनु (सनी सिंह) अपनी अधूरी मोहब्बत का दर्द सुनाता है और यहीं से उसकी जिंदगी में आत्मा ‘मोहब्बत’ भूचाल बनकर आती है। फिर एंट्री होती है पैरानॉर्मल एक्सपर्ट और घोस्ट हंटर कृष्णा त्रिपाठी (संजय दत्त) की। कहानी विज्ञान, धर्म और आत्माओं के धोखे से गुजरती है और अंत में मोहब्बत की जीत के साथ खत्म होती है।

अभिनय की बात करें तो सनी सिंह ने शांतनु के किरदार को सहजता से निभाया है। पलक तिवारी ‘अनन्या’ के रोल में खूबसूरत लगी हैं और उन्होंने ठीक-ठाक परफॉर्म किया है। मौनी रॉय आत्मा ‘मोहब्बत’ के किरदार में दमदार नजर आती हैं और उन्होंने अपने अभिनय से कहानी में गहराई जोड़ी है। बियूनिक और आसिफ खान की कॉमेडी में पंच देखने को मिलते हैं, लेकिन असली शो स्टॉपर हैं संजय दत्त, जिनकी स्क्रीन पर मौजूदगी दर्शकों को बांधे रखती है।
निर्देशन और लेखन निर्देशक और लेखक सिद्धांत सचदेव ने हॉरर-कॉमेडी के ट्रेंड को भुनाने की कोशिश की है। हालांकि, कहानी और स्क्रीनप्ले में कई लूप होल्स हैं, जिन्हें वे कॉमेडी और संजय दत्त की स्टार पावर से भरने की कोशिश करते हैं। पहले हाफ में कुछ सीन जबरन जोड़े हुए लगते हैं, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ती है।

संगीत और तकनीकी पक्ष अमर मोहिले का बैकग्राउंड म्यूजिक असरदार है, लेकिन गाने कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ते।
फाइनल वर्डिक्ट अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं और संजय दत्त व मौनी रॉय को बड़े पर्दे पर देखने का मन बना रहे हैं, तो ‘The Bhootni’ एक बार जरूर देख सकते हैं।