
Success Story: किसी ने सही कहा है कि सफलता के लिए जुनून जरूरी होता है, फिर हर मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है. इस कहावत को सच कर दिखाया है शिवहर की रूबी कुमारी ने. शिवहर जिले के मीनापुर बलहा गांव की रहने वाली जीविका समूह से जुड़ी रूबी ने सास के लाख मना करने के बावजूद अपना काम शुरू किया और आज उनका पूरा परिवार खुशहाल है. रूबी के पति की अचानक मृत्यु हो जाने के बाद वह दो रुपए के लिए भी तरसती थीं. आज वह अपनी मेहनत से हर साल लाखों कमा रही हैं. उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाला बल्कि अब अपने समाज की अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं.