अब पूरी तरह से जैविक खेती की जा रही है. हालांकि, शुरुआत में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन आज फसलों का उत्पादन बढ़ गया है. वर्तमान में उनके खेत में मुख्य फसल हल्दी है, जिसको उगाने में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया है. इसमें जीव अमृत, गौ कृपा अमृत सहित अन्य जैविक खाद का ही इस्तेमाल किया गया है. इस हल्दी की महक और स्वाद बाजार में सबसे अलग है.