
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगा. इससे पहले उसने यह जानकारी दी है कि वह विभिन्न विकल्पों के जरिए फंड जुटाने पर विचार कर रहा है.

- एसबीआई के शेयरों में 30 अप्रैल को 3% की गिरावट दर्ज की गई.
- भारतीय स्टेट बैंक 3 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगा.
- एसबीआई फंड जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है.
मुंबई. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में कल 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. यह बैंक शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 835 रुपये के हाई से गिरकर 784 रुपये के स्तर को छू चुका है, और 788 रुपये पर बंद हुआ. ऐसे में निवेशकों को चिंता सताने लगी है कि जहां दूसरे प्राइवेट बैंक चढ़ रहे हैं तो फिर एसबीआई का शेयर क्यों गिर रहा है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट की एक वजह फंड राइजिंग से जुड़ी है. ऐसी खबरें हैं कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक मार्च 2026 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ), राइट्स इश्यू या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) समेत विभिन्न विकल्पों के जरिए पैसा जुटाने पर विचार कर रहा है.
3 मई को बोर्ड बैठक
इस प्रस्तावित पूंजी जुटाने की योजना पर अंतिम फैसला 3 मई को होने की उम्मीद है. इस दिन एसबीआई अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एसबीआई के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दिए जाने की संभावना है. एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बोर्ड इक्विटी के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करेगा. यह जानकारी बैंक ने 29 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को दी.
कैसे रह सकते है एसबीआई के Q4 रिजल्ट
उधर, तिमाही नतीजों में एसबीआई को कम ट्रेजरी आय और मार्जिन में गिरावट के कारण मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए कमजोर प्रदर्शन की रिपोर्ट करने की उम्मीद है. मनीकंट्रोल के पोल के अनुसार, एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की समान तिमाही के 41,655 करोड़ रुपये से बढ़कर Q4FY25 में साल-दर-साल (YoY) 5.3 प्रतिशत बढ़कर 43,872 करोड़ रुपये होने की संभावना है. हालांकि, Q4FY25 में बैंक का लाभ 13 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ 17,971 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जबकि Q4FY24 में यह 20,698 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से खरीदने-बेचने की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)