
Multibagger Stock: एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 2 महीनों में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस दौरान शेयर 58 रुपये से बढ़कर 188 रुपये के पार पहुंच चुका है.

हाइलाइट्स
- एनएसीएल इंडस्ट्रीज ने 2 महीने में 223% रिटर्न दिया.
- इस दौरान कंपनी के शेयर 58 से 188 रुपये पर पहुंचे.
- कोरोमंडल इंटरनेशनल ने कंपनी में खरीदेगी हिस्सेदारी.य
Multibagger Stock: शेयर बाजार में बीते कुछ समय में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि बाजार का प्रदर्शन भी कुछ समय से सही नहीं चल रहा है. वहीं, शेयर बाजार में कई स्टॉक इस समय गदर काट रहे हैं यानी ये इन्वेस्टर्स को बंपर रिटर्न दे रहे हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक का नाम एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) है. इस एग्रोकेमिकल कंपनी ने सिर्फ 2 महीने में ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है.
एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को 2 महीने में 223 फीसदी बंपर रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयर 58 रुपये से बढ़कर 188 रुपये के पार जा पहुंचे हैं. 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर 4.99 फीसदी तेजी के साथ 188.30 रुपये पर बंद हुए. हाल ही में मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. यह हिस्सेदारी करीब 820 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी.
3,756 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
शेयरों का बीएसई पर 52 वीक का लो प्राइस 48.60 रुपये और 52 वीक का हाई प्राइस 220.10 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 3,756 करोड़ रुपये है.
एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों का हाल
अगर एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 5.47 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 1 महीने में शेयर की कीमत में 85.03 फीसदी मजबूती देखने को मिली. बीते 3 महीने में 178.59 फीसदी रैली देखने को मिली है. इस साल अब तक 181.21 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 168.42 फीसदी उछाल आया है. कंपनी के शेयर बीते 3 साल में 113.98 फीसदी उछल गए हैं.