

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज
Samsung Galaxy S25 Edge की नई लॉन्च डेट सामने आई है। साल की शुरुआती में आयोजित Galaxy Unpacked में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इस फोन को टीज किया था। सैमसंग का यह फोन इस महीने लॉन्च लॉन्च किए जाने की संभावना है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुनिया का सबसे पतला Android स्मार्टफोन होगा। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सैमसंग ने अपने इस फोन की एक झलक दिखाई थी। इसके कैमरे से लेकर कई फीचर्स Galaxy S25 Ultra जैसे होंगे।
13 मई को होगा लॉन्च!
सैमसंग का यह फोन इस महीने 13 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में Evan Blass ने अपने X हैंडल से शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट वाले पोस्टर में “Beyond Slim” मेंशन किया गया है, जो दर्शाता है कि यह अल्ट्रा-थिन फोन होगा। सैमसंग का यह फोन सबसे पहले चीन और दक्षिण कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएा। इसे 23 मई को सेल किया जाएगा। वहीं, भारत, अमेरिका समेत अन्य देशों में ये फोन 30 मई को लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के कैमरे वर्टिकली अलाइंड हैं और साथ में LED फ्लैश मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज
Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Edge को दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेट ब्लैक में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह स्मार्टफोन भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस सबसे पतले फोन की मोटाई महज 5.8mm होगी। इसमें 3,900mAh की दमदार बैटरी और 25W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें –