

RR vs MI
आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसे में राजस्थान और मुंबई दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की टीम भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हार्दिक की टीम इस वक्त 10 मैचों में से छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 54 रनों से जीत मिली थी। इस मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस की टीम अपने विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी।
RR vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह
RR vs MI: दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। 30 में से 14 में RR और 15 में MI ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है।
RR vs MI: सवाई मानसिंह स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहा है। आईपीएल में अब तक यहां कुल 60 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 39 में रन चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली है। आईपीएल में अब तक का इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 217 रन है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। जबकि यहां का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने का खराब रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है। वह 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
कौन जीतेगा ये मुकाबला
आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं राजस्थान ने भी पिछले मैच में अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच शानदार खेल देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले का परिणाम काफी हद तक पिच और टॉस पर भी निर्भर करेगा। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।