

Social Media
अब ग्लेन मैक्सवेल भी इंजर्ड होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मैक्सवेल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए पिछले मैच से पहले चोट लगी थी। उस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अब मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट चुनने में पंजाब किंग्स को परेशानी आ रही है।
दरअसल, पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट तलाशने में आ रही परेशानियों के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का जिक्र कर दिया। उन्होंने मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के लिए हाई क्वालिटी न मिलने के पीछे पाकिस्तान सुपर लीग को जिम्मेदार ठहराया।
रिकी पोंटिंग ने कहा कि, अभी हमें कुछ मैच और खेलने हैं। अभी हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही विकल्प तलाश रहे हैं। हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट है। हम हालात के अनुरूप टीम संयोजन बनाते हैं। हम विकल्प पर फैसला लेंगे। इसी समय पीएसएल भी हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो वहां बहुत ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाले रिप्लेसमेंट नहीं हैं। इसलिए हम धैर्य से काम ले रहे हैं। हम भारतीय प्रतिभाओं पर भी नजर रख रहे हैं और हम देख रहे हैं कि हम कुछ य़ुवा भारतीय खिलाड़ियों को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हम वास्तव में कुछ लोगों को अपने साथ धर्मशाला ले जाएंगे। हम उन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हो सकता है कि वे आगे चलकर पंजाब के साथ अनुबंध कर लें। 12वें मैच से पहले रिप्लेसमेंट तय हो जाएंगे।
ग्लेन मैक्सवेल के साथी ऑस्ट्रेलियाई और पंजाब किंग्स के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले जियोस्टार से कहा था कि, बदकिस्मती से मैक्सवेल की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया है। उसे लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी लेकिन ये है। उसका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है। लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।
अन्य न्यूज़