Divorce Mehendi Viral Video: हाल ही में एक महिला ने अपने तलाक को एक नई शुरुआत के रूप में सेलिब्रेट किया और ब्राइडल मेहंदी की तरह ‘डिवोर्स मेहंदी’ रचाई. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी स…और पढ़ें
इस अनोखी मेहंदी ने साबित कर दिया कि तलाक अब सीक्रेट नहीं, ओपन डिस्कशन का टॉपिक बन चुका है.
New Trend Of Celebration After Divorce: तलाक को अब सिर्फ दुख का कारण नहीं, बल्कि नई शुरुआत के रूप में भी देखा जाने लगा है. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में एक महिला ने पेश किया, जिसने अपने डिवोर्स को ऐसा मनाया जैसे कोई बर्थडे पार्टी हो. हालांकि यहां न केक था और न ही कैंडल, बल्कि हाथों में रचाई गई ‘Finally DIVORCE’ की मेहंदी! जी हां, ये शादी की नहीं, तलाक की मेहंदी(Divorce Mehendi) है- जिसमें प्रेम 100 ग्राम और समझौता 200 ग्राम के साथ कोर्ट की तराजू भी रची गई है. वीडियो ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है- कोई कह रहा है ‘घोर कलयुग!’ तो कोई बोले ‘महिला सशक्तिकरण!’ इस तरह कह सकते हैं कि आज की महिलाएं अपने फैसलों को खुलकर स्वीकार कर रही हैं और समाज की परवाह किए बिना अपनी खुशी को प्राथमिकता दे रही हैं.