
Matka Momos: आपने आज तक कई तरह के मोमोज खाए होंगे पर मटका मोमोज का स्वाद नहीं लिया होगा. ये ग्रेवी डालकर मटके में सर्व होते हैं. लोगों को ये नया स्वाद बेहद लुभा रहा है.

मटका मोमोज
- मटका मोमोज दिल्ली में आईएनए मेट्रो स्टेशन पर मिलते हैं.
- मटका मोमोज की कीमत ₹99 से शुरू होती है.
- मटका मोमोज वेज और पनीर में उपलब्ध हैं.
Matka Momos Of Delhi. राजधानी दिल्ली का मोमोज सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है. इस वजह से आपको दिल्ली में मोमोज की कई वैरायटी मिल जाएंगी क्योंकि यहां के लोगों को मोमोज खाना बहुत पसंद होता है. वहीं जैसे गर्मी के दिनों में मटके का पानी पीना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, उसी तरह आज हम आपको मटका मोमोज के बारे में बताने वाले हैं, जो स्वाद और सेहत दोनों देने का काम करेगा. तो चलिए जानते हैं यह मटका मोमोज आप कहां से खा सकते हैं और इसकी क्या खासियत है.
क्या है पता
दिल्ली हाट आईएनए मेट्रो स्टेशन के अंदर पिंक लाइन की तरफ जाने पर एक मोमोज की दुकान है, जिसका नाम मटका मोमोज है. यहां मोमोज खाने के लिए लोगों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. वहीं वहां के स्टॉल के स्टाफ नवीन ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि मटका मोमोज का आइडिया उनके सर का है, जिनका नाम देवानंद है, जो कि मुंबई के एक बहुत बड़े शेफ हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां 2 महीने पहले से मटका मोमोज मिलना शुरू हुआ है. इसकी दूसरी ब्रांच कालकाजी में खुल गयी है और दिल्ली के बाकी मेट्रो स्टेशन में भी बहुत जल्दी खुलने वाली है.
जानें इनके मटका मोमोज की खासियत..
नवीन आगे बताते हैं कि ये मटका मोमोज स्पेशल समर सीजन के लिए निकाला गया है. ये मोमोज की ग्रेवी तैयार करते हैं और मटके के अंदर ग्रेवी और मोमोज परोसते हैं. वहीं मिट्टी के बर्तन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं और खाने में स्वाद बढ़ाने का भी काम करते हैं. इसी वजह से मोमोज का स्वाद दुगना हो जाता है, जिस कारण लोग इनके मोमोज को इतना पसंद करते हैं. वहीं उनके पास अभी मटका मोमोज वेज और पनीर में ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹99 से शुरू है.
जानें टाइम और लोकेशन
यह स्टॉल सुबह 7:00 से लेकर रात 11:00 तक खुला रहता है और इसकी लोकेशन की बात करें तो आईएनए मेट्रो स्टेशन के अंदर यह स्टॉल मौजूद है. आप इस दौरान कभी भी यहां जाकर मटका मोमोज का स्वाद ले सकते हैं. कीमत भी ऐसी है कि जेब पर भारी नहीं पड़ती.