
Puneet Issar Slams Bollywood: एक्टर पुनीत इस्सर को बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन के रोल के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. पुनीत इस्सर ने हाल ही में एनिमल और पुष्पा को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें एनिमल पसंद आई थी. साथ ही उन्होंने गे और लैस्बियन फिल्में बनाने को लेकर बॉलीवुड को लताड़ लगाई.
पुनीत इस्सर को पसंद आई एनिमल
Digital Commentary से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अल्लू अर्जुन जैसे लोग…पुष्पा बहुत बड़ी हिट थी. क्योंकि इस फिल्म ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट किया. आरआरआर क्यों इतनी बड़ी हिट थी. क्योंकि साउथ में कोऑपरेट नहीं है. वो मेल डोमिनेंट फिल्में बनाते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि मेल शॉविनिस्ट हैं. नहीं. साउथ वाले प्रॉपर एल्फा मेल फिल्म बनाते हैं. ये सच्चाई है, लोग देखना चाहते हैं. इसीलिए सलमान और शाहरुख खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं. जब रणबीर कपूर ने एनिमल की तो ये सुपरहिट हो गई. वो बहुत शानदार फिल्म थी.’
गे-लैस्बियन पर फिल्मों को लेकर पुनीत इस्सर ने कहा ये
इसके अलावा उन्होंने गे और लैस्बियन फिल्मों को लेकर कहा, ‘वे क्या कहते हैं, इससे क्या फर्क पड़ता है? क्या हमें वाकई उनकी बनाई फिल्में देखनी चाहिए? आयुष्मान खुराना की एक फिल्म थी चंडीगढ़ करे आशिकी, वो 12 बजे रिलीज हुई और 12.30 बजे हटा ली गई. इस तरह की फिल्में हम बना रहे हैं. नहीं, हमें नहीं बनानी चाहिए. सत्यम शिवम सुंदरम में भी एक गरिमा बनाए रखी गई थी. आप सिर्फ लैस्बियनिज़्म पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं? या गे पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं? ठीक है, ये समाज का एक सेक्शन है मैं उनके अस्तित्व से इनकार नहीं करता. मैं सभी का सम्मान करता हूं.’
ये भी पढ़ें- बादशाह के नए गाने ‘वेलवेट फ्लो’ पर मचा बवाल, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, पंजाब में FIR दर्ज