
Pakistan Maulana Viral Video: भारत में बहुत से पाकिस्तान यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट और एक्स अकाउंट को बैन कर दिया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. लेकिन भारत में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पुराने क्लिप अलग-अलग पेजों के जरिए वायरल होते रहते हैं.
उनमें से ज्यादातर क्लिप फनी होते हैं. जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें एक मौलाना पाकिस्तान की न्यूज़ एंकर के सामने चार बीवियां होते हुए भी जन्नत की हूरों की इच्छा जाहिर करता है सोशल मीडिया पर इस मौलाना का वीडियो खूब हो रहा है वायरल.
चार बीवियां होते हुए भी मौलाना को हूरों की चाहत
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फीमेल एंकर एक मौलाना से सवाल करती है “आपको भी जन्नत में हूरों की तलब है. या माशाल्लाह आपके पास जो चार है वही काफी है आपके लिए.” इसके जवाब में मौलाना मुस्कुराता है और जो जवाब देता है उसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
यह भी पढ़ें:‘मेरे सामने वाली खिड़की’ गाने पर शख्स ने बेटी के साथ बनाई रील, वायरल हो गया वीडियो
मौलाना कहता है “यह आपने बहुत खतरनाक सवाल किया है असल में कोई ऐसा सवाल जिसे इंटरव्यू मेरे घर वाले भी सुनते हैं. और फिर वह वहां से मुझे जो रिएक्शन मिलता है. इसलिए मैं अगर यह कहूं मुझे भी हूरों का शौक है. तो फिर घरवाले कहेंगे चार काफी नहीं है. और अभी भी हूरों का शौक है. और कह दूं नहीं है फिर अल्लाह जन्नत में कह दे तुमने दुनिया बोल दिया था बस चार बहुत है तो अब हूरें तुम्हारे लिए है. तो मैं तो फंस जाऊंगा न बुरे तरीके से. इसलिए इस सवाल का जवाब भी मैं स्किप कर देता हूं.” इसके बाद एंकर हंसते हुए कहती है “हम समझ गए आपकी इंटेंशन.” सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
Pakistani news channel 😂 pic.twitter.com/yYPgxo8g4H
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 1, 2025
यह भी पढ़ें: क्लाइंट को गलती से बोल दिया I love You, फिर उसका जवाब हो गया वायरल
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @KreatelyMedia नाम के फेस से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है “बेचारा धरती पर रहकर जन्नत का जवाब नहीं दे पा रहा और जन्नत पर जाकर धरती का हिसाब नहीं दे पाएगा.” एक और यूजर ने लिखा है “4 पहले से ही है 68 और मिलेंगी तो क्यों ही मना करेगा.” एक और यूजर ने कमेंट किया है “समझ में नहीं आ रहा ज्यादा ठरकी कौन है एंकर या मौलाना.”
यह भी पढ़ें: रशियन लड़कियां भी हुईं डॉली चायवाले की फैन, वीडियो देख डिग्री जलाने के लिए तैयार हुए लोग