
Jammu Kashmir Terror Attack: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को गुरुवार (1 मई, 2025) को शहीद का दर्जा देने की अपील की. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वो पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी इस मांग का समर्थन करते हैं कि मृतकों को शहीद का दर्जा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि वह इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावनाओं का आदर करें. रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर में पहलगाम हमले के पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और कहा था कि वे पीड़ितों के लिए शहीद का दर्जा चाहते हैं.
‘हम चाहते हैं कि आप उन्हें शहीद का दर्जा दें और सम्मान दें’
कांग्रेस नेता ने बुधवार को पत्रकारों से कहा था मैं कानपुर में एक पीड़ित परिवार से मिला. उन्होंने मुझसे नरेंद्र मोदी को एक संदेश भेजने को कहा. मैं उन सभी परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी उन्होंने कहा है कि हमारे बच्चे शहीद हुए हैं. हम चाहते हैं कि आप उन्हें शहीद का दर्जा दें और सम्मान दें.
राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी और कहा था कि विपक्ष पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है.
22 अप्रैल को बैसरन में आतंकवादियों ने किया था हमला
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों की गई गोलीबारी में 26 लोगों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए. जान गंवाने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे.
ये भी पढ़ें:
अटैक से पहले मैगी-मोमोज का लालच! पहलगाम आतंकी हमले पर चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा