

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को मुकाबला होना है. इससे पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है.

विग्नेश इस सीजन में आते ही छा गए थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. पहले ही मैच में विग्नेश ने तीन विकेट झटक लिए थे. विग्नेश ने मैच में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे बड़े बल्लेबाजों का विकेट चटकाया था.

विग्नेश दोनों पिंडलियों (Shins) की हड्डियों में तनाव के कारण इस सीजन से बाहर हुए हैं. विग्नेश ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9.08 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं.

विग्नेश की जगह लेग स्पिनर रघु टीम में आए हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में रघु पंजाब और पुडुचेरी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 9 मैचों में वो 14 विकेट झटक चुके हैं. तीन टी20 मैचों में रघु ने तीन विकेट लिए हैं.

राजस्थान के नजरिए से ये मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राजस्थान के 10 मैचों में 6 पॉइंट्स हैं. राजस्थान को बचे सभी मैच जीतने होंगे, ताकि वे प्लेऑफ की रेस में बने रहे. राजस्थान अगर यहां से एक भी मैच हारेगी, तो वो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी.

मुंबई के 10 मैचों में 12 अंक है, वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. मुंबई चाहेगी कि वो राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाए. मुंबई को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए बचे चार मैचों में से कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे.
Published at : 01 May 2025 05:32 PM (IST)