
Mukesh Ambani Pet Dog: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में तमाम सितारों ने जमकर लाइम लाइट लूटी. हर तरफ सिर्फ सितारे ही सितारे थे, फिर चाहे वो बॉलीवुड के तीन खान हों या पिर हॉलीवुड सेलेब्स… हर किसी ने इस ग्रैंड फंक्शन में अपना जलवा बिखेरा. हालांकि इस शादी में एक कुत्ते ने भी जमकर कैमरों का अटेंशन अपनी तरफ खींचा, ये कुत्ता मुकेश अंबानी का पालतू कुत्ता हैप्पी था. हैप्पी को इस शादी के दौरान अंबानी परिवार के साथ कई बार खेलते हुए देखा गया. अब अंबानी के इस पालतू कुत्ते की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
हैप्पी के वीडियो हो रहे शेयर
अंबानी परिवार के नाम से चल रहे कई सोशल मीडिया हैंडल्स से ये फोटो और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. @ambani_update नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है और बताया गया है कि हैप्पी अब हमारे बीच नहीं रहा. एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया कि डियर हैप्पी तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे. जो वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर अंबानी परिवार के ग्रैंड फंक्शन यानी अनंत अंबानी की शादी के हैं. इस फंक्शन के लिए हैप्पी की अलग से प्यारी सी ड्रेस भी तैयार की गई थी.
अंबानी परिवार का था खास लगाव
सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी बताया जा रहा है कि इस पालतू कुत्ते का अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़ाव था, इसे पूरा परिवार पसंद करता था और इसके साथ खेलता था. ये गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का कुत्ता था. बताया जा रहा है कि इसकी उम्र हो गई थी, जिसके चलते हैप्पी की मौत हो गई.
यूजर्स ने भी जताया दुख
इस पोस्ट को लेकर यूजर्स भी लगातार दुख जता रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि हैप्पी की उम्र कितनी थी और उसकी मौत कैसे हुई. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना दर्द बयां कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपनी किसी प्यारी चीज को खोना काफी दुख वाली बात है. सभी हैप्पी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – क्लाइंट को गलती से बोल दिया I love You, फिर उसका जवाब हो गया वायरल