

IPL X
रॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी के पिंक प्रॉमिस अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस अभियान को आधिकारिक तौर पर पिंक प्रॉमिस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अनुसार टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए खरीदे गए प्रत्येक मैच टिकट से 100 रुपये दान करेगी।
दरअसल, रॉयल्स टीम की ये पिंक जर्सी फ्रेंचाइजी के पिंक प्रॉमिस अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस अभियान को आधिकारिक तौर पर पिंक प्रॉमिस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अनुसार टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए खरीदे गए प्रत्येक मैच टिकट से 100 रुपये दान करेगी।
इसके अलावा रॉयल्स की सभी गुलाबी जर्सी की ब्रिकी से होने वाली सारी आय इसकी सामजिक समानता शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन को जाएगी। इतना ही नहीं मैच में दोनों टीमों द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और RRF सांभर क्षेत्र के 6 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे।
All-Pink for the women of Rajasthan, for Pinky Devi, for our #PinkPromise 💗
Every six hit will power six homes with solar energy today 🔥 pic.twitter.com/5ZyYccbza1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
अन्य न्यूज़