
Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक ताज़ा वीडियो शेयर कर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के बीच हुई बातचीत पर स्पष्टीकरण जारी किया. केकेआर ने एक मज़ेदार कैप्शन का इस्तेमाल करके उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव के बीच दरार की बात कही गई थी. दरअसल सोशल मीडिया पर आईपीएल मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुलदीप यादव को रिंकू को दो बार थप्पड़ मारते देखा गया था.
बता दें कि केकेआर की डीसी पर 14 रन की जीत के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच एक हल्के-फुल्के पल ने सोशल मीडिया पर बहस का तूफ़ान खड़ा कर दिया. मैच के बाद बातचीत के दौरान कुलदीप द्वारा रिंकू को दो बार थप्पड़ मारने का एक वायरल वीडियो पर लोग कहने लगे की ये दोनों के बीच सच में हुई लड़ाई थी. थप्पड़ लगने के बाद रिंकू सिंह के चेहरे के हाव-भाव ने इस विवादद को और हवा दी.
KKR ने वीडियो शेयर कर क्या लिखा
केकेआर ने अब इस पूरे विवाद पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- “मीडिया (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) बनाम (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) हकीकत! हमारे प्रतिभाशाली यूपी लड़के…”
Media (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) vs (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) Reality!
𝘎𝘦𝘩𝘳𝘪 𝘥𝘰𝘴𝘵𝘪 feat. our talented UP boys 😂 pic.twitter.com/2fY749CSXf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
यह घटना केकेआर की रोमांचक जीत के कुछ ही वक्त बाद हुई थी. वायरल हो रहे क्लिप में कुलदीप, रिंकू और कुछ अन्य खिलाड़ी बाउंड्री के पास हंसते और बातें करते नजर आ रहे थे. अचानक, कुलदीप ने रिंकू के गाल पर एक हल्का थप्पड़ मारा, जो शुरू में मजाक लगा लेकिन फिर एक और थप्पड़ पड़ा जिसके बाद रिंकू नाराज होते दिखे.
इसके बाद से ही फैन्स को लगा कि दोनों के बीच यह सिर्फ मजाक नहीं था. हालांकि अब KKR ने पूरी तस्वीर साफ कर दी है.