
India Pakistan Nuclear War: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ तनाव अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. भारत ने पाक के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है, लेकिन इस पर वैश्विक शक्तियां दोनों देशों से शांति ही चाहती हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की चर्चा चल रही है. इन दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार है. भारत ने अभी तक एक बार भी परमाणु हथियार को लेकर बयान नहीं दिया, लेकिन पाकिस्तान कई बार इसका जिक्र कर चुका है. भारत-पाक तनाव के बीच विश्व के तमाम देश शांति चाहते हैं. इस क्षेत्र में चीन काफी अहम है. वह भी चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध न हो और मसला बातचीत से सुलझ जाए.
भारत-पाक मसले पर क्या है अमेरिका की राय
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान से बातचीत की. उसने दोनों ही देशों को झगड़े को शांति से सुलझाने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि बात युद्ध तक न पहुंचे. अमेरिका विश्व के शक्तिशाली देशों में टॉप पर है. एपी की खबर के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि वे भारत और पाकिस्तान से संपर्क करेंगे और अन्य देशों से भी स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
भारत की परमाणु बम को लेकर क्या है नीति
भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. जबकि पाकिस्तान ने 1988 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. थिंकटैंक्स का मानना है कि पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथिया है. जबकि भारत के 172 परमाणु हथिया है, लेकिन भारत का परमाणु बम को एक खास नियम है. वह कभी भी पहले किसी भी देश पर परमाणु हमला नहीं करेगा. भारत इसका आत्मरक्षा के लिए जरूर इस्तेमाल कर सकता है.