
India-Pakistan Tension LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान ने सीमा पर सैन्य तैनाती बढ़ा दी है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ सीमा पर एयर डिफेंस और आर्टिलरी यूनिट्स को फॉरवर्ड लोकेशंस पर तैनात किया है. रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजस्थान के लोंगेवाला सेक्टर, बाड़मेर के सामने रडार सिस्टम और एयर डिफेंस वेपन सिस्टम तैनात किए हैं.
पाकिस्तान वायु सेना इस समय तीन एक्सरसाइज एक साथ कर रही है: फिजा-ए-बदर, ललकार-ए-मोमिन, और ज़र्ब-ए-हैदरी. इन अभ्यासों में सभी प्रमुख लड़ाकू विमान बेड़े शामिल हैं, जिनमें एफ-16, जे-10 और जेएफ-17 शामिल हैं. ये अभ्यास 29 अप्रैल को शुरू हुए और इसमें साब एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग और कंट्रोल सिस्टम्स विमान भी भाग ले रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की स्ट्राइक कोर के यूनिट भी अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना ने ग्राउंड एसेट्स की सुरक्षा और एयर बेस की पूरी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट सुरक्षा बल को भी तैनात किया है. चीन से आए एसएच-15 होवित्जर को पाकिस्तान सेना में शामिल किया जा रहा है और इन यूनिट्स को अग्रिम स्थानों पर तैनात किया जा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत से मुकाबले के लिए पाकिस्तानी सेना तैयारी में जुटी
भारत की तरफ से हमले के खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना में बेचैनी है और इसीलिए उसने तैयारी करनी शुरू कर दी है. भारत से लगती सीमा पर उसने ना सिर्फ रडा सिस्टम को तैनात कर दिया है, बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया है. पाकिस्तानी एयर फोर्स तीन-तीन एक्सरसाइज में हिस्सा ले रही है, जहां उनके फाइटर जेट्स लगातार उड़ान भर रहे हैं.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: बिलावट भुट्टो की फिर गीदड़भभकी, भारत को लेकर कही ये बात
बिलावल भुट्टो-जरदारी ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बिलावल से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और हनीफ अब्बास भी ऐसी ही धमकी दे चुके हैं. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में जंग की नौबत आ गई है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, बीडीएस और डॉग स्क्वॉड की तैनाती
कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और देश भर में बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने पुलिस गश्त के साथ ही मार्केट और दुकानों में सतर्कता बढ़ा दी है. नई दिल्ली जिले में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई. जिला बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड लगातार पालिका बाजार, जनपथ, खान मार्केट और सरकारी भवनों के पास अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं. नई दिल्ली जिला पुलिस के मुताबिक शाम और रात में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि चौबीसों घंटे गश्त सुनिश्चित की जा सके. सतर्कता को ध्यान में रखते हुए, जिले में पैदल गश्त को काफी बढ़ा दिया गया है, विशेषकर शाम और रात के समय. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: ‘मोदी सरकार किसी भी आतंकवादी को नहीं बख्शेगी’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पहलगाम हमले में संलिप्त हर आतंकवादी को ढूंढ़ने का संकल्प जताया और कहा कि उन सभी को इस जघन्य कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा. शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसी भी आतंकवादी को नहीं बख्शेगी. उन्होंने यहां असम के बोडो समुदाय के प्रमुख नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण और एक सड़क के नामकरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम हर दोषी को ढूंढ निकालेंगे.’’
India-Pakistan Tension LIVE Updates: चीन के राजदूत से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से गुरुवार को फोन पर बात की. पाकिस्तान से तनाव के बीच इस बातचीत को बेहद अहम माना जा रहा है. दूसरी ओर, भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ ने गुरुवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर चीन के राजदूत जियांग ज़ैडॉन्ग से मुलाकात की. पहलगाम हमले के बाद भारत से जंग की नौबत को देखते हुए सभी देशों से अपील कर रहा है कि वह भारत से बात कर तनाव को खत्म करने की कोशिश करे.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: NIA DG ने किया पहलगाम का दौरा
एनआईए डीजी पहलगाम के बैसरन घाटी पहुंचे, जहां करीब 3 घंटे तक रुकने के बाद वह वहां से रवाना हो गए. पीछे एक हफ़्ते की पूरी जांच रिपोर्ट को लेकर NIA की टीम ने DG को ब्रीफ़ किया. 22 अप्रैल को एक विदेशी नगारिक सहित 26 लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान ने 1 महीने के अपने कई एयरोस्पेस बंद कर दिया है
India-Pakistan Tension LIVE: एयर स्ट्राइक के डर से कांपा पाकिस्तान. पाकिस्तान को अपने बड़े शहरों पर लग रहा है. पाक को भारत की ओर से एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने एक महीने के लिए लाहौर-क़राची का एयरस्पेस बंद कर दिया था!
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम हमले की याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट कौन पहुंचा?
India-Pakistan Tension LIVE: सुप्रीम कोर्ट में पिछले कुछ दिनों पहले मोहम्मद जुनैद, फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार नाम के तीन याचिकाकर्ताओं द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले से जुड़े मामले में आगे की जांच से जुड़े मामले में जनहित याचिका दायर की थी. दरअसल तीनों याचिकाकर्ता में से एक मोहम्मद जुनैद कश्मीर मूल का रहने वाले हैं. उन्होंने अपने दो साथी फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार के साथ मिलकर ये याचिका दायर किया था. दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने के लिए उस याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया था.
क्या पाकिस्तान के बड़बोले मंत्रियों से परेशान है अमेरिका?
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के अपने समकक्ष और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से जारी तनाव पर बात की. मगर सवाल ये उठने लगा है कि जब उन्होंने भारत के अपने समकक्ष से बात की, मगर उन्होंने पाक के अपने समकक्ष से बात करने के बजाय सीधे पीएम शहबाज शरीफ से बात की. पाकिस्तान के सत्ता गलियारे में चर्चा है कि प्रधानमंत्री शरीफ ने रुबियो से बात क्यों की, न कि इशाक डार से, जो संयोग से उप प्रधानमंत्री भी हैं? क्या इसका संबंध पाक मंत्रियों की ओर से दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयानों से है या अमेरिका सीधे शहबाज शरीफ से कुछ कहना चाहता था? इशाक डार या ख्वाजा आसिफ ऐसे लोग हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता? ख्वाजा आसिफ का डर्टी वर्क्स वाला बयान अमेरिकी प्रशासन को पसंद नहीं आया है.
India-Pakistan Tension LIVE: आतंकी हमले वाली जगह पर पहुंचे एनआईए के डीआईजी
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की हत्या के बाद से जांच जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार घटना वाले स्थान पर एनआईए के डीजी पहुंचे हैं. उन्होंने 3 घंटे तक वहां पर बिताई. उसके बाद वह वापस सीआरपीएफ कैंप में पहुंचे.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: भारत को फिर से दहलाने की थी साजिश, अबकी J&k नहीं, ये राज्य था निशाने पर
India-Pakistan Tension LIVE Updates: अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास आतंकी साजिश नाकाम कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को बॉर्डर इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है. दरअसल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का बड़ा जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा एजेंसी की तत्परता से अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. बरामद हथियारों में 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 50 जिंदा कारतूस और 2 हथगोले शामिल हैं.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पीओके में 1,000 से ज़्यादा धार्मिक स्कूल बंद
India-Pakistan Tension LIVE Updates: एक स्थानीय अधिकारी ने एएफपी को बताया कि विवादित क्षेत्र में एक घातक हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण गुरुवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 1,000 से ज़्यादा धार्मिक स्कूल बंद कर दिए गए. स्थानीय धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफ़िज नजीर अहमद ने कहा, ‘हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.’ विभाग के एक सूत्र ने कहा कि यह “सीमा पर तनाव और संघर्ष की संभावना के कारण” किया गया है.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों के पाकिस्तान डिपोर्ट पर लगाई रोक
India-Pakistan Tension LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों को पाकिस्तान डिपोर्ट किये जाने वाले 4 लोगों के डिपोर्टेशन पर रोक लगा दिया है.दरअसल, कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बनता है कि याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ के वास्तविक निवासी हैं.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों के पाकिस्तान डिपोर्ट पर लगाई रोक
India-Pakistan Tension LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 4 लोगों को पाकिस्तान डिपोर्ट किये जाने वाले 4 लोगों के डिपोर्टेशन पर रोक लगा दिया है.दरअसल, कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला बनता है कि याचिकाकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ के वास्तविक निवासी हैं.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: अरब सागर के ईईजेड क्षेत्र में दहाड़ रही है इंडियन नेवी
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: भारतीय नौसेना अरब सागर में अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में व्यापक अभ्यास कर रही है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, किसी भी असामान्य गतिविधि के प्रति युद्धपोत अलर्ट पर हैं. हाल के दिनों में इस क्षेत्र में कई एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग की गई थी. गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास आगे वाले हिस्सों में भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के जहाज भी तैनात हैं. भारतीय नौसेना इस क्षेत्र में जिम्मेदारी के पूरे क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: यह सही समय नहीं है- सुप्रीम कोर्ट, जब पहलगाम हमले की याचिका लेकर पहुंचा शख्स
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने पहलगाम आतंकी हमलों के संबंध में याचिका लेकर पहुंचा तो शीर्ष कोर्ट ने कहा कि यह वह समय है जब हर भारतीय आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिला रहा है. हमारी सेनाओं का मनोबल न गिराएं. यह सही समय नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: उनको हमारा विकास पसंद नहीं आया होगा- फारूख अब्दुल्ला
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला का बयान, ‘पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक है. मेरा मानना है कि जो भी इंसानियत को जानता है, वो इस बात से सहमत होगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को हो रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक है, खुफिया चूक है. उन्हें ये पसंद नहीं आया होगा कि हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं. हमारे लोगों ने प्रोपेगैंडा फैलाया कि इतने लोग आ रहे हैं, ये हो रहा है, वो हो रहा है, इसलिए उन्होंने इसे तोड़ने के लिए ऐसा किया. लेकिन, ये सिर्फ इंसानियत पर हमला नहीं है बल्कि मुसलमानों पर इसका क्या असर होगा. पहले से ही नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए. ये उन राज्यों में था जहां भाजपा सत्ता में है, हम इसका मुकाबला कर रहे थे.’
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को शहीद का दर्जा दें- राहुल गांधी
India-Pakistan Tension LIVE Updates: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार से कानपुर में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दुख में साथ हूं. साथ ही उन्होंने शहीद के दर्जे की मांग की मांग. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को यह सम्मान देकर उनके परिवारों की भावना का आदर करें.
India-Pakistan Tension LIVE Updates: 90 के दशक वाला पारंपरिक मुगलरोड का रास्ता भी सुरक्षा के दायरे में
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पुंछ LOC के रास्ते घुसपैठ करने के बाद आतंकी मुगलरोड के जरिए कश्मीर पहुंचते थे. पुंछ से Via मुगल रोड कश्मीर जाने वाला रास्ता भले ही दुर्गम हैं, लेकिन पहाड़ियों जंगलों से इस रास्ते का सफर पहुंच कम हैं. सुरक्षाबलों ने 90 के दशक वाले इसी पारंपरिक रास्तों पर लगाए नाके, हर आने जाने वाली गाड़ी को खंगाला जा रहा हैं. खासकर जो गाड़ियां सिर्फ पुंछ से शोपियां होते हुए कश्मीर जा रही हैं.
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: कहीं भारत हमला ना कर दे, डर के साये में पाकिस्तान
India-Pakistan Tension LIVE Updates: पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट से मिले पाकिस्तानी मौलाना फ़ज़ल-उर-रहमान ने पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने की अपील. मौलाना फजल उर रहमान ने कहा, ‘ब्रिटेन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तनाव कम करने में भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि भारत के खिलाफ जंग छेड़ सकता है.