
Hit 3 Box Office Collection Day 1 Prediction: साउथ सुपर स्टार नानी की लेटेस्ट रिलीज ‘हिट: द थर्ड केस’ उर्फ ‘हिट 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रेड 2, द भूतनी सहित कई फिल्मों से क्लैश हो रहा है. हालांकि नानी स्टारर फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई है जिसे देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं ये फिल्म रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?
हिट 3 पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन?
हिट 2 की पहली दो इंस्टॉलमेंट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं. जिसके चलते हिट 3 को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. फिल्म में नानी के लीड रोल करने की वजह से भी हिट 3 की काफी चर्चा है. वहीं ट्रेलर को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. वहीं ये फिल्म 1 मई को यानी लेबर डे पर रिलीज हुई है. तेलुगु राज्यों में लेबर डे की छुट्टी है, जिसका हिट 3 को पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है. इसकी प्री सेल्स पहले से ही शानदार है और छुट्टी के कारण इसके काफ़ी ज़्यादा वॉक-इन मिलने की उम्मीद है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तो ये पहले दिन धमाल मचा सकती है.
ये सभी फैक्टर्स देखते हुए ‘ हिट 3’ के रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 23-25 करोड़ की शानदार कमाई करने की संभावना है. यह एक शानदार स्कोर होगा, और अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो कलेक्शन और भी बढ़ सकता है.
हिट 3 नानी के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ओपनर?
अदर हिट 3 पहले दिन 23 से 25 करोड़ के बीच ओपनिंग करती है तो ये नानी के लिए सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. फिल्म एक्टर की दशहरा के 23.20 करोड़ के रिकॉर्ड को मात दे सकती है. फिलहाल देखे वाली बात होगी कि नानी की एक्शन थ्रिलर हिट 3 की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस कैसी रहती है.