
देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CBSE 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कल यानी 2 मई को की जा सकती है, हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, बोर्ड की तरफ से पहले नोटिस जारी किया जाता है. जिसके बाद ही नतीजे जारी किए जाते हैं. अभी तक बोर्ड ने कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में न आएं. जब रिजल्ट जारी किए जाएंगे तो बोर्ड उससे पहले नोटिस रिलीज करेगा.
यह भी पढ़ें-
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
छात्रों को सलाह
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक सूचना का इंतजार करें. बोर्ड की ओर से जैसे ही रिजल्ट की तारीख की पुष्टि होगी, हम आपको अपडेट देंगे.
कहां जारी होगा रिजल्ट?
- cbse.gov.in
- results.cbse.nic.in
- digilocker.gov.in
- results.gov.in
ऐसे चेक करें CBSE 12वीं रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फिर छात्र होमपेज पर CBSE Class 12 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
- इसके बाद छात्र सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
UPSC ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
डिजीलॉकर और SMS से भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS या DigiLocker ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
पिछली बार का रिजल्ट कैसा था?
पिछले साल CBSE 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा था. ज्यादा डिटेल्स के लिए या रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI