
- कॉपी लिंक

राज्य की अर्थव्यवस्था, सरकार की माली हालत, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल ग्रोथ, सोशल, गवर्नेंस और पर्यावरण जैसे 7 पैमानों पर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा अंक (56.5%) लेकर अव्वल राज्य के तौर पर उभरा है। यह आकलन और रैंकिंग रेटिंग एजेंसी केयरएज ने की है।
इस स्टेट रैंकिंग में महाराष्ट्र के बाद गुजरात और कर्नाटक दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे। कम्पोजिट रैंकिंग में ऊपरी स्तर पर पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों का दबदबा है। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर, पहाड़ी और छोटे राज्यों की लिस्ट में गोवा 62% अंक के साथ टॉप पर रहा।
MP, झारखंड और बिहार नीचे से टॉप
सर्वे में मध्य प्रदेश को 15वां, झारखंड को 16वां और बिहार को 17वां स्थान मिला। 17 बड़े राज्यों में ये तीनों राज्य सबसे नीचे रहे। टेबल में छत्तीसगढ़ को 11वीं, राजस्थान को 12वीं रैंकिंग मिली।
केयरएज की स्टेट रैंकिंग का ये दूसरा ही एडिशन है। इसमें 50 इंडिकेटर्स के हिसाब से 7 स्केल- इकोनॉमिक, फिस्कल, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंशियल ग्रोथ, सामाजिक उत्थान, गवर्नेंस और पर्यावरण के आधार पर राज्यों का मूल्यांकन किया जाता है।


