साल 2007 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अभिनेत्री विद्या बालन का भूतिया किरदार बहुत कम सामने आया था. हालांकि, जब वह ‘मंजूलिका’ मेरे ढोलना सुन… गाने पर डांस करती हैं और फिर बिखरे बाल, लाल-लाल बड़ी आंखों के साथ सामने आती हैं, तो सिहरन सी हो जाती है. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया. शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल फिल्म में मुख्य किरदार में थे. 2022 में फिल्म का सिक्वल ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज किया गया, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में दिखे. फिल्म में तब्बू ने सबको डराया. साल 2024 में भूल भुलैया 3 आई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और तब्बू मुख्य किरदार में हैं.