
Indian cricketers who are non vegetarian: एक एथलिट की डाइट में नॉनवेज खाने का भी काफी महत्त्व होता है, वह ताकत के लिए इनका सेवन करते हैं हालांकि इनके विकल्प वेजिटेरियन खाने में भी हैं. कई भारतीय क्रिकेटर्स भी नॉनवेज के शौक़ीन हैं, इसमें एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए आपको ऐसे ही 7 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं.
क्रिकेट में टेक्निक के साथ क्रिकेटर को जो चाहिए होता है कि वह है फिटनेस को बनाए रखना. आज के दौर में इसका महत्व और अधिक हो जाता है, क्योंकि जब खिलाड़ी फिट होता तभी वह टीम के लिए योगदान दे पाता है. जो क्रिकेटर्स नॉनवेज खाते हैं, वह इसे कितनी मात्रा में लेना है इसका भी पूरा ख्याल रखते हैं. आइए देखें वो भारतीय क्रिकेटर्स जो नॉनवेज खाना पसंद करते हैं और इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं.
एमएस धोनी
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर सीएसके की कप्तानी संभाली हुई है, हालांकि उनकी टीम IPL 2025 की प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. एमएस धोनी नॉनवेज खाना पसंद करते हैं. चिकन उनकी डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है. स्विगी के एक ब्लॉग के अनुसार एमएस धोनी का फेवरेट चिकन टिक्का, मटन करी विद राइस है. उन्हें बटर चिकन भी पसंद है.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं. वह भारत के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शुभमन गिल का फेवरेट फ़ूड बटर चिकन, लैम्ब हैं.
ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, सिर्फ एक पारी में अर्धशतक लगाने वाले पंत ने हर मैच में बल्लेबाजी से निराश ही किया है. पंत भी नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं. स्विगी में एक ब्लॉग के अनुसार ऋषभ पंत का फेवरेट बटर चिकन है.
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव भी अपनी डाइट में नॉनवेज खाने को शामिल करते हैं. सूर्यकुमार यादव का फेवरेट चिकन और मटन बिरयानी है.
ईशान किशन
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर ईशान अपने दमदार शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने IPL 2025 में अपने पहले मैच में शतक जड़ा था, हालांकि उसके बाद वह ज्यादातर पारियों में फ्लॉप ही नजर आए. वह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो नॉनवेज को पसंद करते हैं. ईशान किशन अपनी डाइट में चिकन, मछली, अंडों आदि को शामिल करते हैं.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी नॉनवेज खाने को डाइट में शामिल करते हैं. यशस्वी की फेवरेट डिश में चिकन बिरयानी भी शामिल है. मटन भी उनका फेवरेट है.
श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं. अय्यर भी भारत के सबसे फिटेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं. श्रेयस अपनी डाइट में चिकन, लैम्ब, मछली आदि को शामिल करते हैं.
इनके आलावा भी कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं, जो नॉनवेज लवर हैं. इसमें संजू सैमसन, रियान पराग, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ आदि बड़े नाम शामिल हैं.