
रेयान रिकल्टन और रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के तूफान से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया. मुंबई की लगातार छठी जीत है.मुंबई ने अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई. और प्ले ऑफ के लि…और पढ़ें

नई दिल्ली. रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल से बाहर होने पर रिएक्शन दिया है. पराग का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान को 100 रन से हराने में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई. राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने हमारी पहुंच से मैच को दूर कर दिया. इस हार के बाद राजस्थान की टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.पराग ने कहा कि इस विकेट पर चेज करने के दौरान स्कोर 190 से 200 अच्छा होता. शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं.और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
मुंबई इंडियंस से हार के बाद रियान पराग ने कहा कि मुंबई ने जिस तरीके से खेल दिखाया उसका श्रेय उन्हें देना होगा. उन्होंने 10 रन प्रति ओवर की निरंतरता बनाए रखी. जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है, तो यह हमारा दिन नहीं था. इस विकेट पर चेज करने के लिए 190-200 का टारगेट आदर्श होता. लेकिन फिर हार्दिक और सूर्या भाई ने अंत में वास्तव में मैच का नक्शा बदल दिया.हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’
मुंबई के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. रॉयल्स की ओर से सिर्फ जोफ्रा आर्चर (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. कप्तान रियान पराग 16 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले के भीतर ही 47 रन तक पांच विकेट गंवा दिए. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी (00) पारी की चौथी ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने. उन्होंने विल जैक्स को कैच थमाया. ओपनर यशस्वी जायसवाल (13) ने अगले ओवर में बोल्ट पर दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए.
रियान पराग ने कहा, ‘ हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में मुझपर और ध्रुव जुरेल पर निर्भर करता है कि हम पावरप्ले में विकेट खोने के बाद कैसे आगे बढ़ें. हमें खुद पर अभी भी भरोसा है. अगर कोई और स्थिति (आज की तरह) आती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे. (सीजन कैसा रहा) हमने बहुत सी चीजें सही की हैं, बहुत सी चीजें गलत की हैं. हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमने सही की हैं. बहुत सी गलतियां, बहुत सी छोटी-छोटी गलतियां, उन्हें कैसे न करें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा.’
नितीश राणा (09) भी एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चाहर की गेंद पहली स्लिप में रोहित ने उनका कैच टपका दिया. नितीश हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे.बुमराह ने इसके बाद लगातार गेंदों पर पराग (16) और शिमरोन हेटमायर (00) को पवेलियन भेजा. पराग ने मिड विकेट पर रोहित को कैच थमाया जबकि हेटमार गेंद को सूर्यकुमार के हाथों में खेल गए. रॉयल्स ने पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन बनाए.