

संदीप शर्मा केएल राहुल से हाथ मिलाते हुए
Sandeep Sharma: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए। अंगुली चोटिल होने के बाद भी उन्होंने मैच में गेंदबाजी जारी रखी थी। अब वह आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आकाश मधवाल को मौका मिला है।
टूटी अंगुली के साथ दिखे संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें संदीप शर्मा अंगुली में प्लास्टर बांधे हुए स्टेडियम में आते हुए दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में राजस्थान ने लिखा है कि ताली बजाओ इस योद्धा के लिए, जिसने अपनी अंगुली में फ्रैक्चर होने के बावजूद टीम के लिए अपना स्पेल पूरा करने के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया। संदीप जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापसी करो।
जल्द होगा रिप्लेसमेंट का ऐलान
राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि संदीप शर्मा अंगुली में चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी में हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है। टीम मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहा है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी।
मौजूदा सीजन में खेले हैं 10 मुकाबले
संदीप शर्मा की चोट के बारे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने अपडेट देते हुए कहा है कि संदीप भाई की अंगुली टूट गई है। इस वजह से प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव है। मौजूदा सीजन में संदीप ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं।
IPL में ले चुके हैं 100 से ज्यादा विकेट
पिछले दो सीजन संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। उनके पास अनुभव है और वह डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अभी तक 137 आईपीएल मैचों में कुल 146 विकेट अपने नाम किए हैं।
8वें नंबर पर मौजूद है राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ तीन में जीत दर्ज कर पाई और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.349 है। टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है।