

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव आज की तारीख में भले ही भारत की टी20 टीम के कप्तान हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब सूर्या भारतीय टीम में एंट्री कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उनकी अनदेखी की गई तो उन्होंने आईपीएल में ऐसी पारी खेली, जो आजतक याद की जाती है। ये वही मुकाबला है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच हल्की सी इशारेबाजी भी हुई थी। हालांकि ज्यादा कुछ नहीं हुआ। तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से अपनी उसी पारी को याद किया है और क्या कुछ हुआ था, जिसने उन्हें ऐसी पारी खेलने के लिए प्रेरित किया, ये भी बताया है।
साल 2020 में सूर्या ने खेली थी आरसीबी के खिलाफ यादगार पारी
बात साल 2020 की है। तब आईपीएल के बाद टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने की दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन जब टीम का ऐलान किया गया तो उसमें सूर्या का नाम नहीं था। इसी के बाद मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सूर्या ने एक धमाकेदार पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने केवल 43 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच के दौरान विराट कोहली जब फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने बॉल उठाई और स्ट्राइक पर खड़े सूर्या की ओर जाने लगे, उस वक्त सूर्या ने भी कोहली की आंखों में आंखें डालकर बात की थी।
काफी दिन निराश रहे सूर्या, फिर मिले मौके तो जबरदस्त तरीके से भुनाया
अब सूर्यकुमार यादव ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा है कि जब उनकी ये पारी आई थी, उससे कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। सूर्या को उम्मीद थी कि वे इस टीम में चुने जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सूर्या ने कहा कि वे आईपीएल में और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिल पाई। इससे सूर्या को गहरा झटका लगा। सूर्या ने कहा कि वे समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर गलत क्या हुआ है। इसके बाद अगले दो तीन दिन तक सूर्या ने किसी से भी ज्यादा बात नहीं की और इसी बारे में ज्यादा सोचते रहे।
विराट कोहली के सामने खेली लजवाब पारी
सूर्या ने खुलासा किया कि इसी दौरान कायरन पोलार्ड ने उन्हें प्रेरित किया और कहा कि आईपीएल ही ऐसा मंच है, जिसमें बेहतर खेलकर उनकी एंट्री भारतीय टीम में हो सकती है। इसके बाद सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ एक शानदार पारी खेली। उस वक्त विराट कोहली ही आरसीबी और भारतीय टीम के कप्तान हुआ करते थे। इससे बेहतर मंच और क्या हो सकता था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने एक हमेशा याद रखी जाने वाली पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।
साल 2021 में इंग्लैंड सीरीज के लिए चुने गए सूर्यकुमार यादव
इसके बाद साल 2021 में जब भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई तो सूर्या भारतीय टीम में जगह पाने में कामयाब हो गए। पहले मैच में तो उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अहमदाबाद में विस्फोटक 57 रनों की पारी खेली। सूर्या ने केवल 31 बॉल पर इतने रन बना दिए थे, इसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। वे नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और जोफ्रा आर्चर की पहली ही बॉल पर छक्का जड़ा था, जिसे आज भी याद किया जाता है। इसके बाद सूर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वे भारतीय टीम के कप्तान हैं।