

रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 30 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी (274), रोहित शर्मा (266), विराट कोहली (262) और दिनेश कार्तिक (257) का नाम है। अब इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार ऑलराउंडर की भी एंट्री हो गई है।
आईपीएल में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक चार आईपीएल टीमों के लिए खेला है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह जडेजा का 182वां मैच है। CSK के अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 27, गुजरात लायंस के लिए 27 और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए 14 मैच खेले हैं। आईपीएल में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 3125 रन बनाए हैं। साथ ही में गेंदबाजी में उन्होंने 166 विकेट लिए हैं। जडेजा टूर्नामेंट के इतिहास में 3,000 से अधिक रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। मौजूदा सीजन में, जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 9 पारियों में 125.75 की स्ट्राइक रेट से166 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 8.23 की इकॉनमी रेट से गेंद के साथ छह विकेट लिए हैं।
पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है चेन्नई की टीम
CSK नौ मैचों में चार अंकों के साथ आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10वें नंबर पर है। चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यहां से बचे हुए हर मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। यहां से एक भी हार चेन्नई के लिए बहुत भारी पड़ सकती है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई के बचे हुए मुकाबल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से होंगे। इन मैचों में जीत दर्ज करने के लिए चेन्नई को मैदान पर अपना दमदार खेल दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें
पंजाब से बाहर होगा ये खिलाड़ी, टीम की कमजोर कड़ी, बीच सीजन हो गया खेल