
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मिशिगन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिर से फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल पर निशाना साधा. मिशिगन की रैली में ट्रंप ने कहा, मेरे पास फेड का एक ऐसा इंसान है, जो वास्तव में अच्छा काम नहीं कर रहा है. वैसे तो ट्रंप ने सीधे तौर पर पावेल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके कहने का मतलब पावेल से ही था.
ट्रंप ने फिर छेड़ा ब्याज दर को कम करने का मुद्दा
ट्रंप ने आगे कहा, ”मैं फेड के प्रति अपना रवैया सम्मानजनक और अच्छा रखना चाहता हूं. आपको फेड की आलोचना भी नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे अपना काम करने देना चाहिए. लेकिन मेरा यकीन कीजिए, ब्याज दरों को लेकर मैं उनसे कहीं ज्यादा जानता हूं.” अभी एक हफ्ते पहले ट्रंप ने यह तक कह दिया था कि ”पावेल की बर्खास्तगी इतनी जल्दी नहीं हो सकती.” अब मिशिगन की रैली में उनकी कही गई बातों से यह पता चलता है कि ट्रंप सेंट्रल बैंक या उसके चेयरमैन पर ब्याज दरों को कम करने के लिए दबाव बनाने का इरादा नहीं रखते हैं.
ट्रंप की इन बातों से इतना आश्वासन मिलता है कि वह फेड चेयरमैन को पद से हटाने की कोशिश नहीं करेंगे. इससे वे निवेशक राहत की सांस लेंगे, जो ये सोच रहे थे कि फेड के नेतृत्व को खत्म करने और उसकी स्वतंत्रता को सीधे चुनौती देने के लिए तैयार हैं. वाकई में लोग इसे लेकर चिंता में थे क्योंकि खबर ये तक आई थी कि ट्रंप अपनी टीम के साथ पावेल को उनकी कुर्सी से हटाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं.
इंटरेस्ट रेट को लेकर यह है पावेल का रूख
पावेल का कहना है कि ट्रंप की हाई टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ने और ग्रोथ कम होने की आशंका है. पावेल ने बताया कि ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने केंद्रीय बैंकों के सामने चुनौतियां पैदा कर दी हैं. फेड को पहले यह आकलन करना होगा कि टैरिफ का असर महंगाई और रोजगार पर कैसा रहेगा और इन चुनौतियों से निपटने के लिए समय सीमा पर भी विचार करना होगा. इससे पता चल गया कि पावेल हाल फिलहाल में टैरिफ कम करने की जल्दी में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
Gold Prices: क्या अक्षय तृतीया के बाद कम हो जाएंगी सोने की कीमतें? एक्सपर्ट्स ने कही ये बात